जामिया मामले पर ओवैसी बोले- कोई सरकार के खिलाफ बोलेगा तो क्या गोली मार देंगे

आजतक चैनल पर एक डिबेट में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर गोली मारने की बात करते हैं. ऐसे में हालात कैसे सुधरेगा?

Advertisement
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

  • जामिया में CAA के खिलाफ कई दिनों से प्रदर्शन
  • गोलीबारी में छात्र घायल, नाबालिग है हमलावर

दिल्ली के जामिया इलाके में हुई फायरिंग की घटना के बाद अब इस पर सियासत छिड़ गई है. विपक्ष केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहा है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार इस मामले को भड़काना चाहती है. दशहतगर्दों को किससे हिम्मत मिलती है? उन्होंने कहा कि कोई सरकार के खिलाफ बोलेगा तो क्या गोली मार देंगे. हमें सरकार से असहमत होने का अधिकार है.

Advertisement

ऐसे में हालात कैसे सुधरेगा?

आजतक चैनल पर एक डिबेट में ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर गोली मारने की बात करते हैं. ऐसे में हालात कैसे सुधरेगा? बीजेपी के नेता जयंत सिन्हा हत्या के आरोपी का माला पहनाकर स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता शाहीन बाग को तौहीन बाग कह रहे हैं, जब सरकार खुद मामले को भड़काना चाहती है तो विरोध होगा ही.

ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है हमलावर युवक, फायरिंग से पहले FB पर था LIVE

ओवैसी ने जामिया में फायरिंग करने वाले के बारे में कहा कि ये आतंकवादी फेसबुक लाइव कर रहा था. ऐसे टेरिस्ट को कौन बढ़ावा दे रहा है. ओवैसी ने कहा कि शाहीन बाग मसले को सुलझाने की जिम्मेदारी सरकार की है. इसे डिफ्यूज मोदी सरकार करेगी, लेकिन वो इसे फ्यूज कर रही है.

मार्च के दौरान हुई थी फायरिंग

Advertisement

बता दें कि गुरुवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक निकाली जा रही मार्च में गुरुवार दोपहर गोली चलने से हड़कंप मच गया. एक प्रदर्शनकारी छात्र गोली लगने से घायल हो गया. हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बाद भी गोली चली, जबकि मार्च वाले इलाके में काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती थी.

जामिया गोलीकांड: जामिया: पुलिस का अमानवीय चेहरा, घायल छात्र को बैरिकेड में घुसने नहीं दिया 

दोषी को बख्शा नहीं जाएगाः अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने ट्वीट करे कहा कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर को कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. अमित शाह ने कहा कि इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement