कोरोना वायरस के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए बॉलीवुड सामने आया है. फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स ने रविवार शाम I For India कॉन्सर्ट का आयोजन किया. इस कॉन्सर्ट में अक्षय कुमार, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन संग कई और सितारों ने हिस्सा लिया. तमाम स्टार्स ने अपने तरीके से कॉन्सर्ट में जनता का मनोरंजन किया. ऐसे में कॉनसर्ट का अंत शाहरुख खान ने अपने गाने 'सब सही हो जाएगा' से किया.
शाहरुख खान ने यह गाना ऐसे मजेदार अंदाज में गाया. उन्होंने इस वीडियो में बेटे अबराम को साथ लिया. अबराम और शाहरुख इसमें नाचे भी. लेकिन गाने के अंत तक आते-आते खुद अबराम ने कह दिया कि पापा बस बहुत हो गया अब चलो. शाहरुख खान का ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
शाहरुख ने उड़ाया खुद का मजाक
शाहरुख खान ने I For India के लिए जो गाना गाया उसके बोल काफी मजेदार हैं. वो गाते हैं, 'आंखें खुलीं, पर दिमाग सो जाएगा, सुन ना यार, सब सही हो जाएगा'. अपने गाने में उन्होंने आगे कहा, 'बाकी का वक्त पंखा देखकर बिताया, मुर्गी या अंडा, पहले क्या आया, देखो-देखो टाइम कितना बुरा चल रहा है, अब ये एसआरके सिंगर भी बन रहा है. पहले एक्टिंग से बनाया अब सिंगिंग से बनाएगा. छोड़ ना यार सब सही हो जाएगा.' इस गाने के दौरान शाहरुख खान अपने बेटे अबराम खान के साथ डांस भी करते हैं. वीडियो में दोनों का ही अंदाज काफी क्यूट लग रहा है.
शाहरुख खान ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'अब भाई, लॉकडाउन में मुझे गाते हुए भी झेलना पड़ेगा. अबराम कह रहा है कि पापा बहुत हो गया. पर सब सही हो जाएगा.' बता दें कि I For India कॉनसर्ट की शुरुआत अक्षय कुमार ने तुमसे हो नहीं पाएगा से की थी. इसके बाद आमिर खान ने आ चल के तुझे और जीना इसी का नाम है के जरिए कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाया.
जैकलीन और यूलिया संग मिलकर गरीबों को राशन पहुंचा रहे सलमान खान, Video
कटी उंगली और चिल्लाने लगीं सनी लियोनी, एक्ट्रेस ने पति के साथ किया प्रैंक
इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने इस कॉन्सर्ट में हमारी हवा खराब हो गई है के नाम से एक कविता भी पढ़ी. कॉन्सर्ट में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, ए आर रहमान, फरहान अख्तर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और कई बड़े कलाकारों ने भी हिस्सा लिया और दर्शकों से डोनेशन का आग्रह किया.
aajtak.in