विंबलडनः चैंपियन बनीं सेरेना विलियम्स, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी से एक कदम दूर

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपना दबदबा कायम रखते हुए ग्रैंड स्लैम विंबलडन जीत लिया है. शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में अमेरिका की सेरेना ने स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा को हराकर खिताब जीता.

Advertisement
सेरेना विलियम्स बनीं विंबलडन चैंपियन सेरेना विलियम्स बनीं विंबलडन चैंपियन

aajtak.in

  • विंबलडन (लंदन),
  • 11 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपना दबदबा कायम रखते हुए ग्रैंड स्लैम विंबलडन जीत लिया है. शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में अमेरिका की सेरेना ने स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा को हराकर खिताब जीता.

वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी से एक खिताब दूर सेरेना...
सेरेना ने सेंटर कोर्ट में हुए फाइनल मुकाबले में मुगुरुजा को एक घंटा 23 मिनट में 6-4, 6-4 से आसानी से मात दे दी. सेरेना ने इसके साथ ही करियर का छठा विंबलडन विमेन सिंगल्स और 21वां ग्रैंड स्लैम विमेन सिंगल्स खिताब जीत लिया. अब वह ओपन एरा में स्टेफी ग्राफ (22) के रिकॉर्ड से सिर्फ एक खिताब दूर हैं. इसके अलावा टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा 24 मेडल जीतने वाली महान ऑस्ट्रेलियाई मार्गरेट कोर्ट से तीन मेडल दूर रह गई हैं.

Advertisement

सेरेना ने पूरे मैच के दौरान बेहद आक्रामक रहीं. उन्होंने तीन के मुकाबले 12 एस और 10 के मुकाबले 29 विनर्स लगाए, पहला सेट आसानी से जीतने के बाद सेरेना दूसरे सेट में भी एक समय 5-1 से आगे चल रही थीं. हालांकि इसके बाद मुगुरुजा ने संघर्षपूर्ण वापसी करते हुए सेरेना के सामने अच्छी चुनौती रखी.

उन्होंने अगले तीन गेम जीत लिए. लेकिन सेरेना अब मैच अपने नाम करने के लिए सिर्फ एक गेम जीतना था. सेरेना ने इस बीच आठ डबल फॉल्ट और 15 गैरवाजिब गलतियां भी कीं. हालांकि उन्हें इसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और दमदार सर्विस के बल पर उन्होंने मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement