विंबलडनः सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे फेडरर-मरे

दूसरे विश्व वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर और नंबर एक वरीय ब्रिटिश स्टार एंडी मरे ने बुधवार को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
रोजर फेडरर रोजर फेडरर

aajtak.in

  • लंदन,
  • 09 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

वर्ल्ड नंबर 2 स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर और नंबर एक वरीय ब्रिटिश स्टार एंडी मरे ने बुधवार को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में फेडरर और मरे एकदूसरे को चुनौती देंगे.

टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा 17 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीतने वाले फेडरर ने कोर्ट-1 पर हुए क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस के जाइल्स सिमोन को सीधे सेटों में 6-3, 7-5, 6-2 से मात दे दी.

Advertisement

सात बार के चैंपियन फेडरर को क्वार्टर फाइनल मैच जीतने में सिर्फ एक घंटे 35 मिनट लगे. वह पूरी लय में नजर आए. फेडरर ने 11 एस और 36 विनर्स लगाए और पांच बार सिमोन की सर्विस ब्रेक की.

आमने-सामने होंगे फेडरर-मरे
मौजूदा उप-विजेता फेडरर अब सेमीफाइनल में तीसरे विश्व वरीयता प्राप्त मरे का सामना करेंगे. मरे ने बुधवार को ही सेंटर कोर्ट पर हुए मेंस सिंगल्स के एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कनाडा के वासेक पोस्पिसिल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. पोस्पिसिल करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर तक पहुंचने में सफल रहे थे.

2013 के विजेता मरे ने पोस्पिसिल को सीधे सेटों में 6-4, 7-5, 6-4 से हराया. दो घंटे 12 मिनट तक चले मैच में पोस्पिसिल ने चार की अपेक्षा नौ एस और 23 की अपेक्षा 34 विनर्स लगाए. हालांकि 23 गैरवाजिब गलतियां उन्हें भारी पड़ीं. वह एक बार भी मरे की सर्विस ब्रेक नहीं कर पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement