शनिवार को अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सड़क पर गंदगी फैलाने वाले एक शख्स को डांटते हुए दिख रही थीं. इस वीडियो को विराट कोहली ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो पर अब रणवीर सिंह का रिएक्शन भी आ गया है.
विराट के इंस्टाग्राम पोस्ट पर रणवीर ने कमेंट किया- Legend.
यह वीडियो शेयर करने के कारण विराट और अनुष्का ट्रोल भी हो रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अटेंशन पाने के लिए उन्होंने ऐसा किया है.
विरुष्का का सफाई पर ज्ञान, मिला जवाब- 'कचरा आपके मुंह से निकला'
वीडियो में जिस शख्स को अनुष्का ने डांटा था, उनका नाम अरहान सिंह हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर विराट और अनुष्का को खूब खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने लिखा- डिस्क्लेमर: अपने इस पोस्ट से मुझे शोहरत पाने की कोई इच्छा नहीं है.
भयानक! मैंने लापरवाही से एक छोटा प्लास्टिक का टुकड़ा ड्राइव करते वक्त फेंक दिया. पास से गुजर रही एक कार की खिड़की नीचे होती है उसमें से अनुष्का शर्मा सड़कछाप इंसान की तरह चिल्लाने लगीं. मैं अपनी लापरवाही के लिए माफी मांगता हूं, लेकिन अनुष्का शर्मा की शब्दों में अगर थोड़ा तहजीब होती तो उससे वो छोटी स्टार नहीं हो जातीं. शिष्टाचार और सफाई कई तरह के होते हैं- उनमें से बातचीत का लहजा भी एक होता है.
सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले पर भड़कीं अनुष्का, देखें VIDEO
मेरे लग्जरी कार से जो कूड़ा गलती से बाहर गिर गया था वो आपके मुंह से निकले कूड़े से बहुत कम था...आपके लग्जरी कार की खिड़की से...या विराट कोहली के छोटे दिमाग से, जिन्होंने इसे शूट कर के ऑनलाइन पोस्ट किया. ये सबसे बड़ा कचरा है.
हालांकि अरहान के इस पोस्ट पर अभी तक विराट या अनुष्का का रिस्पॉन्स नहीं आया है. अनुष्का फिलहाल वरुण धवन के साथ 'सुई धागा' की शूटिंग में बिजी हैं.
स्वाति पांडे