पहले ऑडिशन में ऐसा था रणवीर सिंह का स्वैग, डांस कर सभी को किया इंप्रेस, VIDEO

रणवीर ने बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें अनुष्का शर्मा संग उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों को इंप्रेस किया. उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला. दर्शकों ने बॉलीवुड के इस नए चेहरे का तहे दिल से स्वागत किया.

Advertisement
फर्स्ट ऑड‍िशन के वक्त रणवीर सिंह फर्स्ट ऑड‍िशन के वक्त रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दस साल पहले 2010 में अपनी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात से सक्सेसफुल बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद, एक्टर कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्ट‍िंग का कमाल दिखा चुके हैं. आज 6 जुलाई को रणवीर अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर आइए जानें उनके पहले ऑड‍िशन के बारे में. उनका यह वीड‍ियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस वीड‍ियो में रणवीर सिंह को चेक ब्लू शर्ट और जींस में देखा जा सकता है. इस ऑड‍िशन में पार्ट‍िस‍िपेंट्स को कुछ एक्शंस करके दिखाने थे. पहला आगे आना, फिर कपबर्ड खोलना, फिर आउटफिट्स रिजेक्ट करना, उसके बाद चौथी शर्ट चूज कर वो शर्ट पहनना, बटन लगाना, पीछे हटकर कपबर्ड बंद करना खुद को आईने में देखना और अंत में स्टाइल से बालों पर हाथ फेरना. इसे कई पार्ट‍िस‍िपेंट्स ने अपने-अपने तरीके से किया. जब रणवीर सिंह की बारी आई तो उन्होंने एंट्री ही स्टाइल में ली.

फैन ने पूछा, सलमान-सोहेल-अरबाज में से किसे चुनेंगी? यूलिया वंतूर ने दिया मजेदार जवाब

आते ही रणवीर सिंह सबसे पहले डांस स्टेप करते हैं और दिए गए एक्शन को करने की बजाय वे वही डांस स्टेप दोहराते हैं. इस दौरान वे काफी शांत लेक‍िन एक्सप्रेसिव नजर आए. एक्ट‍िंग क्लास में रणवीर का यह पहला दिन था. पहले दिन ही उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी थी. और आज वही लड़का, इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स की लिस्ट में आता है.

Advertisement

KRK पर भड़के मनोज बाजपेयी, फैंस से कहा- अनफॉलो करें, ताकत खत्म हो जाएगी

इन फिल्मों में किया काम

रणवीर ने बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें अनुष्का शर्मा संग उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों को इंप्रेस किया. उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला. दर्शकों ने बॉलीवुड के इस नए चेहरे का तहे दिल से स्वागत किया. इसके बाद लेडीज वर्सेज रिकी बहल, लूटेरा, गोलियों की रासलीला: रामलीला, गुंडे, पद्मावत, सिंबा, गली बॉय जैसी कई शानदार फिल्मों में रणवीर सिंह ने अपने अभ‍िनय का लोहा मनवाया.

रणवीर सिंह के पर्सनल लाइफ की बात करें तो लंबे समय तक डेट करने के बाद अक्टूबर 2018 में उन्होंने एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण से शादी कर ली. उनकी ये शादी इटली में काफी सीक्रेट तरीके से हुई. वहीं वर्कफ्रंट पर रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म 83 में नजर आएंगे. इसमें वे कप‍िल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement