KRK पर भड़के मनोज बाजपेयी, फैंस से कहा- अनफॉलो करें, ताकत खत्म हो जाएगी

केआरके ट्विटर पर मनोज बाजपेयी और हंसल मेहता पर भड़क गए थे और उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही दोनों सितारों को लेकर एक रिव्यू लाने जा रहे हैं. अब इस मामले में मनोज और हंसल की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
केआरके और मनोज बाजपेयी केआरके और मनोज बाजपेयी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली ने कुछ समय पहले नेपोमीटर की शुरुआत की थी जिसके सहारे ये पता लगाया जा सकता है कि किसी भी फिल्म में नेपोटिज्म का प्रतिशत कितना ज्यादा है. इस एप को जहां इंडस्ट्री के कुछ लोगों का सपोर्ट मिला था वहीं कुछ लोगों ने इस एप की आलोचना करते हुए कई सवाल भी उठाए थे. डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने भी इस एप को एकदम बेबुनियाद बताया था. इसके बाद कमाल आर खान ने नेपोमीटर पर सवाल उठाने के लिए मिलाप जावेरी की जबरदस्त आलोचना की थी.

Advertisement

इसके बाद मिलाप ने केआरके का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग को नेगेटिव रिव्यू देते हुए नजर आए थे. मिलाप ने केआरके को फेक बताते हुए कहा था कि ये शख्स एक स्टार के साथ हुई त्रासदी का फायदा उठाना चाहता है. मिलाप के इस ट्वीट को मनोज बाजपेयी और डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी सपोर्ट किया था. वहीं केआरके भी मनोज और हंसल पर भड़क गए थे और उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही दोनों सितारों को लेकर एक रिव्यू लाने जा रहे हैं. केआरके ने ये भी कहा था कि लोगों को इस रिव्यू को सुनने के लिए हेडफोन्स का इस्तेमाल करना चाहिए.

हंसल ने अपने ट्वीट में केआरके को कहा- मुझसे मत उलझो

अब इस मामले में हंसल और मनोज की प्रतिक्रिया आई है. हंसल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मेरे साथ उलझने की कोशिश मत करो. मैं तुम्हारी किसी भी नौटंकी या गाली को बर्दाशत नहीं करूंगा. तुम्हारा बुली करना यहां काम नहीं करेगा. तुम्हारे दिमाग की गंदगी ना मुझे बना सकती है और ना ही मुझे तोड़ सकती है. दूर रहो और इसे चेतावनी समझो.

Advertisement

वहीं मनोज बाजपेयी ने हंसल के ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा, अब जो जंग शुरू होगी वो मुकाम के पहुंचने तक लड़ी जाएगी. मैं फिर कहता हूं समस्या ये व्यक्ति तभी बनता है जब हमारे बीच के लोग इस तरह के लोगों का उत्साह बढ़ाते हैं. आप सब अनफॉलो करें ताकत अपने आप खत्म हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement