सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली ने कुछ समय पहले नेपोमीटर की शुरुआत की थी जिसके सहारे ये पता लगाया जा सकता है कि किसी भी फिल्म में नेपोटिज्म का प्रतिशत कितना ज्यादा है. इस एप को जहां इंडस्ट्री के कुछ लोगों का सपोर्ट मिला था वहीं कुछ लोगों ने इस एप की आलोचना करते हुए कई सवाल भी उठाए थे. डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने भी इस एप को एकदम बेबुनियाद बताया था. इसके बाद कमाल आर खान ने नेपोमीटर पर सवाल उठाने के लिए मिलाप जावेरी की जबरदस्त आलोचना की थी.
इसके बाद मिलाप ने केआरके का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग को नेगेटिव रिव्यू देते हुए नजर आए थे. मिलाप ने केआरके को फेक बताते हुए कहा था कि ये शख्स एक स्टार के साथ हुई त्रासदी का फायदा उठाना चाहता है. मिलाप के इस ट्वीट को मनोज बाजपेयी और डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी सपोर्ट किया था. वहीं केआरके भी मनोज और हंसल पर भड़क गए थे और उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही दोनों सितारों को लेकर एक रिव्यू लाने जा रहे हैं. केआरके ने ये भी कहा था कि लोगों को इस रिव्यू को सुनने के लिए हेडफोन्स का इस्तेमाल करना चाहिए.
हंसल ने अपने ट्वीट में केआरके को कहा- मुझसे मत उलझो
अब इस मामले में हंसल और मनोज की प्रतिक्रिया आई है. हंसल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मेरे साथ उलझने की कोशिश मत करो. मैं तुम्हारी किसी भी नौटंकी या गाली को बर्दाशत नहीं करूंगा. तुम्हारा बुली करना यहां काम नहीं करेगा. तुम्हारे दिमाग की गंदगी ना मुझे बना सकती है और ना ही मुझे तोड़ सकती है. दूर रहो और इसे चेतावनी समझो.
वहीं मनोज बाजपेयी ने हंसल के ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा, अब जो जंग शुरू होगी वो मुकाम के पहुंचने तक लड़ी जाएगी. मैं फिर कहता हूं समस्या ये व्यक्ति तभी बनता है जब हमारे बीच के लोग इस तरह के लोगों का उत्साह बढ़ाते हैं. आप सब अनफॉलो करें ताकत अपने आप खत्म हो जाएगी.
aajtak.in