शिल्पा शेट्टी जल्‍द ही लॉन्‍च करेंगी योग वियर कलेक्‍शन

शिल्पा शेट्टी शुरू से ही देश में फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. अब वह जल्‍द ही योग और फिटनेस वियर का अपना कलेक्‍शन लॉन्‍च करने जा रही हैं.

Advertisement
शिल्पा शेट्टी जल्‍द ही लॉन्‍च करेंगी फिटनेस वियर कलेक्‍शन शिल्पा शेट्टी जल्‍द ही लॉन्‍च करेंगी फिटनेस वियर कलेक्‍शन

वन्‍दना यादव / नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

शिल्पा शेट्टी शुरू से ही देश में फिटनेस के लिए जानी जाती हैं और इससे जुड़ा हमेशा कुछ न कुछ करती रहती हैं. उनकी शानदार फिगर का राज संतुलित आहार के अलावा नियमित तौर पर योग भी शामिल है. शिल्पा ने कुछ ही समय पहले अवार्ड विनिंग और बेस्टसेलर किताब द ग्रेट इंडियन डाइट लिखी थी और उसके बाद योग डीवीडी भी लॉन्च की थी. अब उनकी तैयारी योग और फिटनेस वियर उतारने की है.

Advertisement

इस बारे में शिल्पा कहती हैं, 'मैं एक साल से इस विचार पर काम कर रही थी. कोई भी औरत वर्कआउट करते समय अच्छा दिखना चाहेगी इससे उसे और अच्छा करने की प्रेरणी भी मिलेगी. मैं हमेशा से योग करती आई हूं और इसी के चलते मैंने योग वियर के बारे में सोचा. यह औरों से इस तरह अलग है कि ये आरामदायक, स्टाइलिश और ज्यादा महंगे भी नहीं होंगे.'

हाल ही में शिल्पा शेट्टी योगगुरु रामदेव के साथ भी योग करते नजर आई थीं. शिल्पा जो कि एक उद्यमी भी हैं. वे योग प्रशिक्षक सुनील सिंह के साथ दुबई में 19 फरवरी को योग का प्रदर्शन करती नजर आएंगी. यह जानकारी एक बयान में जारी की गई.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement