वन रैंक, वन पेंशन मामले में राजनाथ ने पर्रिकर, डोभाल और RSS नेताओं के साथ की अहम बैठक

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर एक उच्चस्तरीय रात्रिभोज बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत डोभाल और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया.

Advertisement
गृह मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:52 AM IST

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर एक उच्चस्तरीय रात्रिभोज बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत डोभाल और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया.

दो घंटे तक चली बैठक
तकरीबन दो घंटे तक चली बैठक के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया. यह बैठक ‘वन रैंक, वन पेंशन ’ को लेकर चल रहे आंदोलन, भारत-पाक के बीच सीमा पर तनाव और अगले महीने की शुरुआत में बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच होने वाली वार्ता की पृष्ठभूमि में हुई.

Advertisement

सेना प्रमुख दलबीर सिंह से मुलाकात
इस बीच, आंदोलन कर रहे पूर्व सैन्यकर्मियों के एक समूह ने वन रैंक, वन पेंशन के मुद्दे पर सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से उनके साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में मुलाकात की.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement