वन रैंक-वन पेंशन पर अच्‍छी खबर, 28 अगस्‍त को पीएम मोदी कर सकते हैं ऐलान

सेना के जांबाजों के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को वन रैंक, वन पेंशन का ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक मोदी ने इसके लिए कई मंत्रालयों से बात की है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

सेना के जांबाजों के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को वन रैंक, वन पेंशन का ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक मोदी ने इसके लिए कई मंत्रालयों से बात की है और इसकी तैयारी कर चुके हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

आंदोलन तेज होने के बाद फैसला
पीएम मोदी ने इसके ऐलान का फैसला आंदोलन तेज होने के बाद लिया है. सेना के पूर्व अफसर जंतर-मंतर पर 8 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं. कर्नल पुष्पेंद्र सिंह तो अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि हवलदार मेजर सिंह के शरीर में पानी की कमी हो गई है. उन्होंने पानी पीना छोड़ दिया है. उनकी तबीयत भी बिगड़ती जा रही है.

Advertisement

15 अगस्त को थी ऐलान की उम्मीद
देश को उम्मीद थी कि मोदी स्वतंत्रता दिवस पर वन रैंक, वन पेंशन का ऐलान करेंगे. लेकिन उन्होंने इसे यह कहकर टाल दिया था कि अभी इस पर बहुत काम बाकी है. तब पूर्व सैनिकों ने कहा था कि उनके दिल टूट गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement