द्रविड़ ने कोहली को दी सलाह, 'लंका में वीरू की गाले पारी से लो सीख'

इंडिया ए के कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को सलाह दी है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में स्पिनर अजंता मेंडिस से निबटने के लिये उन्हें वीरेंद्र सहवाग की 2008 में गाले में खेली गयी नाबाद 201 रन की पारी से सीख लेनी चाहिए.

Advertisement
राहुल द्रविड़ और विराट कोहली राहुल द्रविड़ और विराट कोहली

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 03 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

इंडिया ए के कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को सलाह दी है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में स्पिनर अजंता मेंडिस से निबटने के लिये उन्हें वीरेंद्र सहवाग की 2008 में गाले में खेली गयी नाबाद 201 रन की पारी से सीख लेनी चाहिए.

वीरू की पारी से लेंगे सीख
कोहली ने कहा, 'यदि आप उस सीरीज (2008) पर गौर करो तो अजंता मेंडिस ने सनसनी फैला दी थी. मेंडिस वास्तव में बल्लेबाजों को परेशान कर रहा था. उस मैच में वीरू भाई उस पर हावी हो गये थे. दो दिन पहले मैंने राहुल द्रविड़ से उस पारी के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह वीरेंद्र सहवाग के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी. उस पारी ने निजी तौर पर मुझे सिखाया कि श्रीलंका में उनके स्पिनरों के खिलाफ कैसे खेलना है. मुझे पूरा विश्वास है कि बल्लेबाज पूरी सीरीज के दौरान इसे देखना पसंद करेंगे और उससे सीख लेंगे.'

Advertisement

सहवाग ने बनाए थे 201 रन
संयोग से उस मैच में सहवाग ने भारत के कुल स्कोर 329 में से 201 रन बनाए थे. भारत के आठ खिलाड़ी दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए थे. कोहली ने कहा, 'मैंने वह पूरी पारी देखी. जिस तरह से उन्होंने निचले क्रम के साथ बल्लेबाजी की और खुद का हौसला बनाए रखा. इससे विशेषकर युवाओं को काफी सीख मिलती है जो टेस्ट क्रिकेट में अपना स्थान पक्का करना चाहते हैं.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement