पंजाब के मोहली में शनिवार को तीन मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई. इस हादसे के बाद मलबे में चार मजदूर समेत करीब 7 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह हादसा मोहाली के खरड़ लांडरा रोड पर हुआ. एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
एसडीएम हिमांशु जैन ने बताया कि रेस्कयू के दौरान 2 लोगों को बचाया गया है. मलबे के नीचे करीब 7 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम और अन्य सहायक कर्मचारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
aajtak.in