बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने एक मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट कराया है. हालांकि, इसकी लॉन्चिंग के बाद प्रियंका का कहना है कि इसे बेहतर हालात में लाया जाता तो उन्हें और खुशी होती. आज कोरोना वायरस के कारण भारत ही नहीं दुनिया के अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन है. महामारी के हालात हैं.
किसके लिए कराया फोटोशूट?
प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक मैगजीन के कवर का मई इश्यू पोस्ट किया है. इसके साथ ही लिखा है,'' कोविद-19 क्राइसिस के पहले मैंने टेटलर मैगजीन के लिए बड़ी खुशी से फोटोशूट कराया था. यह कवर फोटोशूट था. अगर हम अन्य हालात में इसे लॉन्च कर पाते तो मुझे और खुशी होती लेकिन आज भी मुझे थोड़ा भी गर्व कम नहीं है. डिजिटल इश्यू सबके लिए फ्री होगा. आप सभी को प्यार.''
मैगजीन के कवर पर कैसी लग रही हैं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा इस मैगजीन के कवर पर काफी खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी है. साथ ही शॉर्ट हेयरडो स्टाइल कैरी किया है. फोटोशूट में प्रियंका की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी है जिसमें उन्होंने शॉर्ट ड्रेस और एक कैप में पोज किया है.
एक और पिक्चर में वे हेयरडो के अलावा ड्रामैटिक आई मेकअप में दिख रही हैं.
अमिताभ बच्चन ने दी घर पर रहने की सलाह, कहा- 'कोरोना' को उल्टा मत होने दो
पथराव वाले इलाके में फिर पहुंचे डॉक्टर्स, शबाना आजमी ने कहा रोल मॉडल्स
उनके इस फोटोशूट की उनके दोस्त और फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने इसे बहुत ही बेहतर बताया है.
फैमिली प्लानिंग के बारे में की बात
प्रियंका ने मैगजीन से इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग के बारे में बातचीत की है. उन्होंने कहा, ''फिलहाल, काम के लिहाज से यह साल मेरे लिए बड़ा बिजी रहने वाला है. मैं कई काम कर रही हूं. लेकिन परिवार भी बनाना मेरे लिए अहम है. हमेशा से रहा है. ये एक ऐसी बात है जिसे मैं हमेशा से करना चाहती हूं. उम्मीद है जब ईश्वर चाहंगे सही वक्त पर सबकुछ होगा. ''
aajtak.in