पीएम मोदी के सभी विदेशी दौरों में सबसे महंगा रहा कनाडा दौरा

ये तो सभी जानते हैं कि पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कई देशों की यात्रा की. लेकिन क्या आपको पता है कि पीएम मोदी का सबसे महंगा दौरा कौन सा रहा. खबरों की मानें तो पीएम मोदी का अब तक का सबसे महंगा विदेशी दौरा रहा उनका कनाडा दौरा.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • टोरंटो,
  • 17 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

ये तो सभी जानते हैं कि पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कई देशों की यात्रा की. लेकिन क्या आपको पता है कि पीएम मोदी का सबसे महंगा दौरा कौन सा रहा. खबरों की मानें तो पीएम मोदी का अब तक का सबसे महंगा विदेशी दौरा रहा उनका कनाडा दौरा.

सबसे महंगा रहा कनाडा दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिन की कनाडा यात्रा पर 283100 अमेरिकी डॉलर खर्च हुए थे. हफिंगटन पोस्ट कनाडा ने बुधवार को कनाडा की एक्सेस टू इन्फॉरमेशन एक्ट की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पीएम के इस दौरे में शराब जैसे पेय पदार्थो पर 13340 अमेरिकी डॉलर, स्वागत समारोह पर 60000 डालर, गाड़ियों के काफिले पर 106,400 डालर खर्च हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक मोदी की इस यात्रा के दौरान कनाडा के सरकारी खजाने से होटल के कमरों के लिए 80600 डालर निकले. ऑडियो-विजुअल उपकरणों पर 22750 डॉलर और कई तरह के सलाहकारों पर 16455 डॉलर खर्च हुए. रिपोर्ट के मुताबिक मोदी की यात्रा के सिलसिले में सरकारी अफसरों की भाग-दौड़ पर 55519 डॉलर और स्वास्थ्य सुविधाओं पर 11215 डॉलर खर्च हुए.

Advertisement

सबसे महंगा कार्यक्रम गैर सरकारी था
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा खर्च जिस कार्यक्रम पर हुआ वह सरकारी नहीं था, उसे लोगों और व्यापारिक घरानों ने आयोजित किया था. नेशनल अलायंस आफ इंडो-कनैडियन के अध्यक्ष आजाद कुमार कौशिक ने बताया कि यह कार्यक्रम रिकोह कोलेजियम एरिना में हुआ था. 10 हजार भारतीय-कनाडाइयों को मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने संबोधित किया था. इस पर कुल 454,997 डॉलर खर्च हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement