बेपनाह सीरियल की जोया के 'कान्स' मोमेंट, रेड गाउन में शेयर की फोटो

बेपनाह सीरियल की एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने रेड गाउन में शेयर की फोटो, लिखा ये है मेरे छोटे 'कान्स' के पल.

Advertisement
एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

पहले ये बता दें कि बेपनाह एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट फ्रांस में नहीं हैं और ना ही वो कान्स फेस्टिवल के कारपेट पर वॉक कर रही हैं. बल्कि‍ उन्होंने बेपनाह के सेट पर अपने लुक को अपना 'लिटिल कान्स मोमेंट' बताया है.

जेनिफर विंगेट के TV शो बेपनाह में आएगा सबसे बड़ा ट्विस्ट

जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर बेपनाह के सेट से लाल रंग के गाउन में एक तस्वीर पोस्ट की है. कलर्स के इस शो के लिए जेनिफर मुंबई के कांजुरमार्ग में शूट कर रही थीं. इसलिए उन्होंने कांजुरमार्ग को cann-jurmarg बताते हुए लिखा-'कान्स के रेड कारपेट पर वॉक नहीं कर रही हूं, लेकिन कोई मुझे मेरे अपने छोटे कान्स जो कि cann-jurmarg(कांजुरमार्ग) में है के पलों को एंजॉय करने से नहीं रोक सकता.'

Advertisement

जेनिफर के इस लुक और कैप्शन पर फैन्स का कहना है कि वे बिल्‍कुल कान्स 'कारपेट रेडी' लुक में नजर आ रही हैं. यहां तक कि फैन्स ने कहा- जेनिफर उन सभी एक्ट्रेसेस से कहीं ज्यादा अच्छी नजर आ रही हैं जो कान्स रेड कारपेट पर वॉक कर रही हैं.'

बढ़ती उम्र को लेकर इसलिए बेपरवाह हैं बेपनाह की एक्ट्रेस जेनि‍फर

इसमें कोई दो राय नहीं कि जेनिफर विंगेट टीवी फैन्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं. समय के साथ-साथ उनका लुक और भी शानदार नजर आ रहा है. बेपनाह से पहले जेनिफर बेहद सीरियल से काफी नाम कमा चुकी हैं. बेपनाह सीरियल में जेनिफर जोया के किरदार में नजर आ रही हैं. इस सीरियल में वह एक मॉर्डन मुस्लिम लड़की की भूमिका में है जो अपने पति को खो चुकी है और इस हादसे की सच्चाई जानने में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement