बॉलीवुड सेलेब्स कई बार अपनी हरकतों के चलते ट्रोल हो जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ. परिणीति चोपड़ा हाल ही में एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था. हालांकि इसमें कोई नई बात नहीं है क्योंकि कई सेलेब्स और आम लोग भी खतरनाक कोरोना वायरस से बचाव के लिए एयरपोर्ट जैसे पब्लिक प्लेस पर जाते वक्त मास्क का इस्तेमाल कर रहे है.
दिक्कत तब हो गई जब परिणिति ने मास्क पहन कर एयरपोर्ट पर ही फोटोशूट कराना शुरू कर दिया. ये तस्वीरें उन्होंने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कीं और अलग-अलग पोज में खिंचवाई गई इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में परिणीति ने लिखा, "दुखद, लेकिन मुझे लगता है कि अभी यही हालात हैं. सभी सुरक्षित रहें." परिणीति द्वारा मास्क पहन कर अलग-अलग पोज में खिंचवाई गई इन तस्वीरों के लिए उन्हें ट्रोल होना पड़ा.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "भगवान न करे अगर तुम्हारा कोई सगा-संबन्धी मर जाए तो तुम सफेद साड़ी पहन कर उदास चेहरा लिए हुए फोटोशूट कराओगी और उन तस्वीरों को एक सैड कैप्शन के साथ ट्विटर पर पोस्ट करोगी?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "डियर परिणीति... ये कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है... एक खतरनाक वायरस देश में फैल रहा है वो है डर और असहिष्णुता... क्या उससे बचने के लिए कोई मास्क है?"
हैक्ड: बोल्ड सीन्स के लिए हिना खान ने ऐसे किया खुद को तैयार, बताया कितना मुश्किल था
राखी सावंत ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट, Bigg Boss के स्क्रिप्टेड होने का बताया सच
क्या ये फोटोशूट जरूरी था?
परिणीति द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर उनका मजाक बनाते हुए एक यूजर ने लिखा, "शांत रहो दोस्तों. वह बस उन लोगों से छिप रही है जो जबरिया जोड़ी देखने के बाद उनसे रीफंड मांगने आ रहे हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या इतने गंभीर हालातों में इस तरह का फोटोशूट कराया जाना जरूरी था.? एक यूजर ने परिणीति से कहा- क्या ये सवाल पूछने के लिए तुम्हारा ये फोटोशूट कराना जरूरी था?
aajtak.in