OnePlus के मिड रेंज स्मार्टफोन की तस्वीर लीक, ये हो सकते हैं फीचर्स

जून में OnePlus अपना एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus Z लॉन्च कर सकती है. एक कथित तस्वीर लीक हुई है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही पेश किया जाएगा.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने हाल ही में OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro लॉन्च किए हैं. ये कंपनी का फ्लैगशिप सीरीज है, लेकिन अब खबर है कि OnePlus Z भी लॉन्च किया जाएगा.

14 अप्रैल को एक ऑनलाइन इवेंट में कंपनी ने OnePlus 8 सहित कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए थे, तब भी OnePlus Z लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब बताया जा रहा है कि जून में कंपनी OnePlus Z या OnePlus 8 Lite लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

ट्रू टेक वेबसाइट ने एक इमेज शेयर की है जिसे कथित तौर पर OnePlus Z बताया जा रहा है. ये फ्रंट की इमेज है जहां इसका डिस्प्ले दिख रहा है जो फ्लैट है. OLED डिस्प्ले है और इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की जगह भी दिखाई गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक इसकी डिस्प्ले कर्व्ड नहीं होगी और इसमें पंचहोल डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन के लेफ्ट में वॉल्यूम रॉकर देखा जा सकता है, जबकि राइट साइड में पावर बटन है.

Credit - TrueTech

फिलहाल कंपनी की तरफ से OnePlus Z का टीजर जारी नहीं किया गया है और न ही कंपनी ने इसके बारे में कुछ कहा है. लेकिन ये स्मार्टफोन OnePlus 8 और OnePlus 8 pro से सस्ता होगा और कंपनी इससे मिड रेंज्ड स्मार्टफोन मार्केट को टार्गेट करना चाहेगी.

बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी. इसके साथ ही इसमें Qualcomm के बजाए मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया जा सकता है.

Advertisement

OnePlus Z में ट्रिपल रियर कैमरा का सपोर्ट दिया जा सकता है और साथ ही इसकी बैटरी 4,000mAh तक की हो सकती है. इसके साथ कंपनी 30W का फास्ट चार्जिंग दे सकती है. हालांकि OnePlus 8 Pro की तरह इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement