CBSE पैटर्न पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा

उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट स्तर पर कक्षा 11वीं 12वीं के पाठ्यक्रम अलग-अलग कर दिए हैं. पाठ्यक्रम परिषद की वेबसाइट के अलावा सभी स्कूलों की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

Advertisement
examination examination

IANS

  • लखनऊ,
  • 15 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट स्तर पर कक्षा 11वीं 12वीं के पाठ्यक्रम अलग-अलग कर दिए हैं. पाठ्यक्रम परिषद की वेबसाइट के अलावा सभी स्कूलों की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

अब वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा में 11वीं के कोर्स से कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा. केवल 12वीं के ही सवाल पूछे जाएंगे, बोर्ड के इस फैसले से छात्रों में खुशी है.

Advertisement

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, वर्ष 2016 में 11वीं की परीक्षा में इसी कक्षा का कोर्स पूछा जाएगा. इसमें 12वीं कोर्स नहीं शामिल किया जाएगा. यह परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित होगी. इसी प्रकार परिषद द्वारा वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा में 12वीं का ही कोर्स पूछा जाएगा. इसमें 11वीं का कोर्स नहीं पूछा जाएगा.

वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा में परिषद ने समस्त विषयों के पाठ्यक्रम को विभाजित किया है. पाठ्यक्रम का विभाजन होने से बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी में आसानी होगी.

ऐसी दशा में परीक्षार्थियों को निर्धारित पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई करके परीक्षा देनी पड़ेगी. साथ ही परीक्षार्थियों को 12वीं की परीक्षा की तैयारी में दिक्कत नहीं उठाना पड़ेगा. माध्यमिक सचिव शैल यादव ने डीआईओएस कार्यालय में पत्र भेज दिया है, जिसकी विभाग तैयारी में जुट गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement