चेन्‍नई बाढ़: जयललिता ने की पीएम से सिविल सेवा परीक्षाएं स्‍थगित करने की अपील

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिविल सेवा परीक्षाएं दो महीने के लिए स्थगित करने की मांग की कि इन परीक्षाओं में हिस्सा लेने वालों पर भारी वर्षा एवं बाढ़ का बुरा असर पड़ा है.

Advertisement
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता - चेन्‍नई बाढ़ तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता - चेन्‍नई बाढ़

BHASHA

  • चेन्नई,
  • 14 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिविल सेवा परीक्षाएं दो महीने के लिए स्थगित करने की मांग की कि इन परीक्षाओं में हिस्सा लेने वालों पर भारी वर्षा एवं बाढ़ का बुरा असर पड़ा है.

उन्होंने मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं समझती हूं कि संघ लोकसेवा आयोग का 18-23 दिसंबर के दौरान सिविल सेवाएं (मुख्य) परीक्षाएं, 2015 करने का प्रस्ताव है. चेन्नई में हाल की बाढ़ से हुई तबाही ने बिजली आपूर्ति समेत विभिन्न सेवाओं में बाधा पहुंचायी है.' उन्होंने कहा, 'सिविल सेवाएं परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्‍टूडेंट्स चेन्नई को तैयारी के मुख्य केंद्र के रूप में इस्तेमाल करते हैं. उनका जीवन पिछले कुछ सप्ताहों से पूरी तरह बेहाल हो गया है और वे परीक्षा के लिए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पाने में असमर्थ थे.' मुख्यमंत्री ने कहा कि इन छात्रों ने जो परेशानियां झेली हैं उनसे वे देश के अन्य भागों के उम्मीदवारों की तुलना में हानि की स्थिति में हैं.

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'यह बड़ी संख्या में लोगो को प्रभावित करने वाली गंभीर आपदा रही है, ऐसे में मैं आपसे यह मुद्दा संघ लोकसेवा आयोग के सामने उठाने और दो महीने के लिए सिविल सेवाएं (मुख्य) परीक्षाएं, 2015 स्थगित कराने का अनुरोध करती हूं.' उन्होंने कहा कि इससे तमिलनाडु के स्‍टूडेंट पर्याप्त तैयारी के साथ परीक्षा में बैठ पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement