केरल के होम्योपैथिक विभाग का दावा- खोज लिया निपाह वायरस का इलाज

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि होम्योपैथिक विभाग सीधे मेरे अधीन काम करता है और अब तक किसी ने मुझसे या विभाग से संपर्क नहीं किया है. हमें इसमें कोई समस्या नहीं है.

Advertisement
संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहने मरीज संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहने मरीज

अनुग्रह मिश्र

  • कोझिकोड,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

इंडियन होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की केरल इकाई का दावा है कि उन्होंने निपाह वायरस के इलाज के लिए दवा तैयार कर ली है. संगठन के अधिकारी बी. उन्नीकृष्णन ने कहा कि होम्योपैथिक सभी तरह के बुखार के लिए उचित दवा है और उन्हें संक्रमित मरीजों का इलाज करने की अनुमति दी जानी चाहिए.

एसोसिएशन ने राज्य स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा से अनुरोध किया है कि उनके पेशेवरों को उन सभी मरीजों की जांच करने की इजाजत दी जाए, जो निपाह वायरस की जांच में पॉजीटिव पाए गए हैं. लेकिन स्वास्थ्य सचिव राजीव सदानंदन ने रविवार को मीडिया को बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि होम्योपैथिक विभाग सीधे मेरे अधीन काम करता है और अब तक किसी ने मुझसे या विभाग से संपर्क नहीं किया है. हमें इसमें कोई समस्या नहीं है. सदानंदन ने कहा कि निपाह वायरस की जांच के लिए अभी तक 196 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है जिनमें 18 पॉजीटिव मामलों में से चार संक्रमित थे. हालांकि, उनका सीधे तौर से मरीजों से कभी कोई संपर्क नहीं रहा.

सचिव के अनुसार, स्वास्थ्य अधिकारियों के समयपूर्ण हस्तक्षेप की वजह से इस संक्रमण को फैलने से रोका गया लेकिन एक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरें प्रसारित की गई. इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और स्थिति नियंत्रण में हैं.

गौरतलब है कि अब तक निपाह से 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो की हालत में सुधार हो रहा है. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लगभग 2,000 लोगों को निगरानी में रखा जा रहा है.

Advertisement

केरल के कोझिकोड में इस वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा है. यहां के सरकारी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर इस जानलेवा वायरस की वजह से कुछ डॉक्टरों की छुट्टियां भी रद्द की गई हैं. इसके अलावा लोक सेवा आयोग ने भी अपनी सभी लिखित और ऑनलाइल परीक्षाएं 16 जून तक के लिए स्थगित कर दी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement