Coronavirus: नेपाल आने-जाने वालों पर कड़ी नजर, स्क्रीनिंग के बाद ही भारत में एंट्री

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने सीमा पर हेल्थ चौकियां बानाई हैं. सीमा पार से आने वालों को कड़ी स्वास्थ्य स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ता है.

Advertisement
coronavirus: सीमा सुरक्षा बल ने बढ़ाई मुस्तैदी coronavirus: सीमा सुरक्षा बल ने बढ़ाई मुस्तैदी

aajtak.in

  • खटीमा ,
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

  • सरकार ने सीमा पर बनाईं हेल्थ चौकियां
  • हजारों लोग रोज जाते हैं सीमा के आर-पार

चीन और नेपाल से जुड़े उत्तराखंड के खटीमा और बनबसा में भी कोरोना वायरस के दहशत का असर देखने को मिल रहा है. दोनों देशों के बीच खुली सीमा है. रोज हजारों लोग सीमा के आर-पार आते जाते हैं. इन इलाकों में अब कोरोना वायरस को लेकर डर बढ़ रहा है. यहां ग्रामीण सरकर के इंतजाम को नाकाफी मानते हैं. इसको देखते ही भारत की ओर से सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. सामान की चेकिंग के अलावा अब नेपाल से आने वालों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

Advertisement

और पढ़ें- Coronavirusः क्रूज पर फंसीं मुंबई की सोनाली ठक्कर, बोलीं- हमें यहां से निकालो

जागरूकता भी फैला रहे सुरक्षाबल

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने सीमा पर हेल्थ चौकियां बानाई हैं. सीमा पार से आने वालों को कड़ी स्वास्थ्य स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ता है. इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश भी प्रसारित किए जा रहे हैं. सरकार के आदेश के बाद सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान भी अपनी तरफ से सीमा से आने जाने वालों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं और सीमा की सुरक्षा के साथ कोरोना से बचने के उपाय भी बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना से सहमी दुनिया, भारत के CEA बोले- चीन को व्यापार में मात देने का मौका

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement