मुंबई में कोरोना से राहत, अब 29 दिनों में दोगुनी हो रही संक्रमितों की तादाद

बीएमसी का कहना है कि मुंबई में कोरोना मामलो में बढ़ोतरी दर घटकर 2.43% हो गई है. वहीं यहां अब कोविड केस दोगुने होने में 29 दिन लग रहे हैं, जो राहत की खबर है.

Advertisement
मुंबई में कोरोना की रफ्तार में कमी (फाइल फोटो- Aajtak) मुंबई में कोरोना की रफ्तार में कमी (फाइल फोटो- Aajtak)

मुस्तफा शेख / सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

  • मुंबई में हर दिन 2.43% की रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के केस
  • शहर में अभी 26,997 एक्टिव केस, 31,338 लोग हो चुके हैं ठीक

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) का दावा है कि मुंबई में बुधवार को कोरोना के मामले की दोगुनी होने की दर बढ़कर 29 दिन हो गई है. यानी मुंबई में अब कोविड-19 केस के दोगुने होने में 29 दिन लग रहे हैं. वहीं, मुंबई में हर दिन 2.43% की रफ्तार से कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं. बीएमसी का कहना है कि ये मुंबई वालों के लिए अच्छी खबर है, जो जुलाई माह में लॉकडाउन पाबंदियों में ढील की तलाश में हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बीएमसी का कहना है कि अगर हम वार्ड के हिसाब से आंकड़ा देखें तो मुंबई के 24 वार्डों में से आर नॉर्थ (दहिसर) को छोड़कर 23 वार्डों में कोरोना वायरस के केस डबल होने में 16 दिन से ज्यादा लग रहा है, जबकि आर नॉर्थ (दहिसर) में दोगुनी दर 14 दिन से कम है. वहीं एफ नॉर्थ (माटुंगा) में कोरोना केस दोगुना होने में 60 दिन का वक्त लग रहा है.

मुंबई में 834 कंटेनमेंट जोन

बीएमसी का कहना है कि मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के एक्टिव केस 26,997 थे, जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 31,338 थी. शहर में 16 जून तक कोरोना के 2 लाख 69 हजार 608 (2,69,608) टेस्ट हो चुके हैं. इस तरह शहर में कोरोना मामलो में बढ़ोतरी दर 2.43% है. बीएमसी के अनुसार, मुंबई में फिलहाल 834 कंटेनमेंट जोन है और 5,205 बिल्डिंग सील है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं मुंबई में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,359 नए केस रिपोर्ट हुए और 77 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मुंबई में अभी जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 61,587 है, तो वहीं इनमें से 3,244 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र राज्य की बात की जाए तो बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,307 नए मामले सामने आए और 114 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक 5,651 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 11,6752 हो गई है. राज्य में कोरोना एक्टिव केस 51,921 हैं, वहीं अब तक 59,166 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement