फिल्म मैरी कॉम का पहला गाना 'जिद्दी दिल' हुआ रिलीज

महिला बॉक्सर मैरी कॉम और प्रियंका चोपड़ा के चाहने वालों को जिसका इंतजार था, वह मौका आ गया है. फिल्म 'मैरी कॉम' का पहला गाना जिद्दी दिल रिलीज हो गया है.

Advertisement
first song of film marry com first song of film marry com

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

महिला बॉक्सर मैरी कॉम और प्रियंका चोपड़ा के चाहने वालों को जिसका इंतजार था, वह मौका आ गया है. फिल्म 'मैरी कॉम' का पहला गाना जिद्दी दिल रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैः बस खुद की ही सुनता यह दिल, दिल यह जिद्दी है... इस गाने में प्रियंका को जमकर मेहनत करते दिखाया गया है, यानी मैरी कौम की तरह ही अभ्यास करते दिखेंगी प्रियंका.

Advertisement

'मैरी कॉम' में गाना गाएंगी प्रियंका चोपड़ा

इस गाने को विशाल डडलानी ने गाया है और शशि सुमन ने कंपोज किया है. लिरिक्स प्रशांत इंगोले ने लिखी हैं. फिल्म 'मैरी कॉम' को उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है और संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.

मैरी कॉम के जीवन की कुछ झलकियां

प्रियंका चोपड़ा के अलावा फिल्म में दर्शन कुमार, सुनील थापा, शिशिर शर्मा और अमेरिकी ऐक्टर जैशरी कॉफिन भी हैं.

देखिए फिल्म 'मैरी कॉम' का पहला गाना जिद्दी दिल-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement