'मॉडल राधे मां' का किरदार नहीं निभाएंगी मल्लिका शेरावत

इन दिनों राधे मां खूब चर्चा में हैं और प्रोड्यूसर रंजीत शर्मा ने इस मुद्दे को भुनाते हुए अपनी अगली फिल्म का टाइटल भी 'मॉडल राधे मां' रजिस्टर करा लिया है.

Advertisement
Mallika Sherawat to play radhe man Mallika Sherawat to play radhe man

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

इन दिनों राधे मां खूब चर्चा में हैं और प्रोड्यूसर रंजीत शर्मा ने इस मुद्दे को भुनाते हुए अपनी अगली फिल्म का टाइटल भी 'मॉडल राधे मां' रजिस्टर करा लिया है.

फिल्म के राइटर और डायरेक्टर विकी राणावत होंगे. सूत्रों के मुताबिक लीड रोल के लिए मल्लिका शेरावत से बातचीत की जा रही है. वैसे मल्लिका ने इस खबर का खंडन करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि 'ये खबर गलत है, प्लीज बिना पुष्टि के अफवाह न फैलाएं'.

Advertisement

फिल्म के दूसरे कलाकारों में राहुल महाजन , डॉली बिंद्रा और पूनम झंवर का नाम चर्चा में है. राहुल महाजन से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए भी खबर है. लेकिन ऐसी किसी फिल्म के लिए अभी तक मुझे किसी ने भी अप्रोच नहीं किया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement