न बारिश की टेंशन, न गर्मी की मार, छात्रा ने बनाया साथ लेकर चलने वाला AC

रिया ने जो छाता बनाया है उसकी विशेषता यह है कि इसमें रोशनी के लिए टॉर्च, गर्मी से बचने के लिए पंखा और जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है.

Advertisement
यह छाता नहीं, बल्कि कई सुविधाओं का यंत्र बन गया है. लोग इसे एयरकंडीशनर छाता तक कहने लगे हैं. यह छाता नहीं, बल्कि कई सुविधाओं का यंत्र बन गया है. लोग इसे एयरकंडीशनर छाता तक कहने लगे हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

भोपाल में एक स्कूली छात्रा ने ऐसा छाता तैयार किया है जो धूप और बारिश से तो बचाएगा ही, जरूरत पड़ने पर हवा भी देगा. इस छाते को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि इसमें रोशनी के लिए टॉर्च और हवा के लिए पंखा लगा हुआ है. राजधानी के सेंट जोसेफ को-एड स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा रिया जैन (12) ने यह छाता डिजाइन किया है. यह छाता नहीं, बल्कि कई सुविधाओं का यंत्र बन गया है. लोग इसे एयरकंडीशनर छाता तक कहा जाने लगा है.

Advertisement

रिया ने जो छाता बनाया है उसकी विशेषता यह है कि इसमें रोशनी के लिए टॉर्च, गर्मी से बचने के लिए पंखा और जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है. छाते में जो बैटरी लगाई गई है उसे चार्ज करने के लिए छाते के ऊपर ही एक सोलर प्लेट भी है. यह प्लेट धूप में बैटरी को चार्ज करती है, जिससे पंखा और टॉर्च अपना काम करते हैं.

रिया जैन बताती है कि उन्हें विज्ञान में कुछ नया करने की इच्छा थी, और वह चाहती थी कि कुछ ऐसा नवाचार हो, जो आमजन के दैनिक जीवन के लिए उपयोगी हो. उसी के चलते दैनिक जीवन में धूप एवं वर्षा से बचाव के लिए एक बहुउद्देशीय छाते का निर्माण रिया ने किया है.

रिया को अपने नवाचार को लेकर खुशी है और वह उत्साहित भी हैं. वह बताती हैं, "इस छाते की लागत मात्र 150 रुपये है. छाते को आसानी से किसी भी स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है." पिछले दिनों भोपाल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी में रिया का छाता काफी चर्चा में रहा. इस प्रदर्शनी में अन्य कई बच्चों ने भी नवाचार प्रस्तुत किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement