J-K: बारामूला में दूसरे दिन भी एनकाउंटर जारी, तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी है. क्रेइरी इलाके में सोमवार रात को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था, लेकिन मंगलवार सुबह ही फायरिंग शुरू हो गई.

Advertisement
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI) सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

  • बारामूला के क्रेइरी इलाके में एनकाउंटर जारी
  • लश्कर के आतंकियों के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी है. क्रेइरी इलाके में सोमवार रात को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था, लेकिन मंगलवार सुबह ही फायरिंग शुरू हो गई. दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है. पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे जा चुके हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे से बात करते हुए एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुबह की पहली किरण के साथ ही सुरक्षाबलों ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है. दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है. कल ही आतंकियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस नाका पार्टी पर हमला किया था, जिसमें दो सीआरपीएफ जवान और एक पुलिस अफसर शहीद हो गए थे.

J-K: बारामूला में फिर आतंकियों ने की फायरिंग, एक जवान शहीद, एक घायल

इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया था. इसके थोड़ी देर बाद आतंकियों ने फिर से सुरक्षाबलों पर हमला किया और सेना का एक जवान शहीद हो गया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है. कुल दो आतंकी मारे जा चुके हैं. बाकी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कल कहा था कि मारे गए आतंकियों में सोपोर का रहने वाला सज्जाद हैदर भी शामिल है. वह लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है. डीजीपी के मुताबिक, सज्जाद हैदर नए आतंकियों की भर्ती करता था. साथ ही वो कई राजनीति हस्तियों और सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था.

कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, 3 जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

अभी एनकाउंटर जारी है, इसलिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्रों का कहना है कि क्रेइरी इलाके में अभी भी लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकी छिपे हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement