जामिया में कल गुरुवार को हुई फायरिंग के खिलाफ छात्र दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे, जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन हटा दिया. छात्र घटना के बाद से ही पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.
पुलिस मुख्यालय के बाहर बैठे छात्रों को राजेंद्र नगर पुलिस थाने ले जाया गया है. करीब 60 छात्र और छात्राएं को पकड़ा गया है.
प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए जबरन बल प्रयोग किया गया (ANI)
हालांकि बीती रात से जो ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया गया था, उसे खोल दिया गया है. आईटीओ की एक तरफ की सड़क पर छात्र अभी भी धरने पर बैठे हैं.
छात्र आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. छात्र पुलिस के रवैये पर भी नाराजगी जता रहे हैं. फिलहाल, पुलिस नाराज छात्रों से बात कर रही है. उनसे फुटपाथ पर बैठने की अपील की जा रही थी, लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क पर ही जमे रहे. बाद में उनके साथ बल प्रयोग किया गया.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर सड़क जाम कर बैठे छात्रों को हटाने की कोशिश में जुट गई है. इससे पहले पुलिस छात्रों से वहां से हटने का अनुरोध कर रही थी.
पुलिस आंदोलनरत छात्रों से सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर बैठने को कह रही है. छात्र फिलहाल अड़े हुए हैं. घटनास्थल पर महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें---- फेसबुक ने जामिया में फायरिंग करने वाले नाबालिग का अकाउंट किया डिलीट
फायरिंग करने वाले शख्स पर केस
इससे पहले कल गुरुवार को शाहीन बाग से राजघाट जा रहे जामिया छात्रों के जुलूस पर गोली चलाने वाले युवक के खिलाफ हत्या की कोशिश और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई. मामला घायल के बयान पर दर्ज किया गया बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें---- जामिया फायरिंग में घायल हुए छात्र शादाब से मिलने AIIMS पहुंचे चंद्रशेखर
थाना न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाने में केस दर्ज होते ही दिल्ली पुलिस ने हमलावर को कानूनी रूप से देर रात गिरफ्तार भी कर लिया. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में मौके पर ही घटना के तुरंत बाद ले लिया गया था. हमलावर ने जिस हथियार का गोली चलाने में इस्तेमाल किया, उसे भी जब्त कर लिया गया.
हिमांशु मिश्रा