भारत में किस देश से आया कोरोना वायरस? इटली और हांगकांग ने किया किनारा

हांगकांग दूतावास ने राजस्थान सरकार को कहा है कि आपके राज्य से हमारी पर्यटक कोरोना वायरस लेकर आई है. हालांकि, राजस्थान सरकार का कहना है कि 12 जनवरी के आसपास यहां कोरोना वायरस का कोई जिक्र तक नहीं था.

Advertisement
भारत में कोरोना (फाइल फोटो) भारत में कोरोना (फाइल फोटो)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

  • राजस्थान से घूमते हुए आगरा और दिल्ली में पहुंचा कोरोना
  • माना जा रहा हांगकांग की पर्यटक से इटली के दल हुए संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस किस देश से आया और कौन लाया, इस बात को लेकर नई जानकारी सामने आई है. अब तक माना यह जा रहा था कि इटली के पर्यटकों का जो दल राजस्थान के मंडावा पहुंचा था, वो कोरोना संक्रमित थे और यहीं से यह जानलेवा वायरस आगरा और दिल्ली तक पहुंच गया.

Advertisement

इस बीच हांगकांग ने राजस्थान को कोरोना के लिये जिम्मेदार ठहराया है. हांगकांग दूतावास ने राजस्थान सरकार से कहा है कि आपके राज्य से हमारी पर्यटक कोरोना वायरस लेकर आई है.

पर्यटक के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि यह 12 जनवरी को कैसल मंडावा में रुकी हुई थी. यह पर्यटक जब अपने देश वापस लौटी और वहां पर उसकी जांच की गई तो कोरोना वायरस पॉजिटिव निकली.

हांगकांग की पर्यटक लेकर आई वायरस

हांगकांग के इस रुख पर राजस्थान सरकार का कहना है कि 12 जनवरी के आसपास राजस्थान में कोरोना वायरस का कोई जिक्र तक नहीं था, ऐसे में हांगकांग की महिला के जरिये ही यह वायरस पहुंचा होगा.

एक और तथ्य ये है कि जिस होटल में हांगकांग की पर्यटक रुकी हुई थी, उसी होटल में इटली से आए पर्यटकों का दल 21 जनवरी को आकर रुका था. यानी 12 जनवरी को मंडावा में हांगकांग की पर्यटक रुकी थी, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकली और उनके बाद 21 जनवरी को इटली के पर्यटकों का दल यहां रुका.

Advertisement

बता दें कि कोरोना का वायरस 14 दिनों तक डॉर्मेंट रहता है, ऐसे में ये अंदेशा है कि हांगकांग की पर्यटक के जरिये ही भारत में कोरोना वायरस पहुंचा हो. बता दें कि भारत के केरल में कोरोना के तीन पॉजिटिव केस फरवरी में सामने आए थे, जो इलाज के बाद ठीक हो गए थे. इसके बाद दिल्ली, आगरा, नोएडा और राजस्थान समेत देश के दूसरे हिस्सों से कोरोना के केस सामने आ रहे हैं.

दोबारा स्क्रीनिंग शुरू

हांगकांग के दूतावास से सूचना मिलने के बाद अब राजस्थान सरकार ने दोबारा उन सभी जगहों पर स्क्रीनिंग करानी शुरू कर दी है जहां हांगकांग की पर्यटक गई थी. चिकित्सा विभाग की एक रैपिड रिस्पांस टीम मंडावा पहुंच गई है और उन सारी जगहों और लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी जहां पर यह पर्यटक रुकी थी.

इटली के पर्यटक भारत आने से पहले नहीं थे संक्रमित

वहीं, इटली दूतावास का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए पर्यटकों की जांच भारत जाने से पहले की गई थी और ये सब नेगेटिव थे. लेकिन भारत पहुंचने के बाद इटली पर्यटकों में कोरोना का संक्रमण आया है. जबकि हांगकांग का कहना है उनकी महिला पर्यटक में भारत से यह वायरस आया.

ये भी पढ़ें- इटली बना कोरोना का नया केंद्र, एक दिन में 4636 नए केस, अब तक 233 लोगों की मौत

Advertisement

ये भी पढ़ें- महिला दिवस पर PM मोदी ने दी बधाई, कहा-नारी शक्ति को सैल्यूट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement