नई दिल्ली से कल 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेनें, जानें स्टेशन पर क्या हैं तैयारियां

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 12 मई को 15 शहरों के बीच ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिसके लिए 11 मई शाम 4 बजे से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी. बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग के बाद ही ट्रेन में सफर कर पाएंगे.

Advertisement
New Delhi Railway Station (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन-फोटो PTI) New Delhi Railway Station (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन-फोटो PTI)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

कोरोना लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे (Indian railway) ने रेल सेवा बहाल करने की दिशा में बड़ा फैसला किया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 12 मई को 15 शहरों के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिसके लिए 11 मई शाम 4 बजे से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी. बता दें कि ऑनलाइन बुक के बाद ही ट्रेन में सफर कर पाएंगे.

Advertisement

नई दिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों को चलाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं......

>सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए खास इंतजाम किया गया है. रेलवे स्टेशन के गेट पर पुलिस बैरिकेडिंग की गई है.

15 रुटों पर शुरू हो रही हैं ट्रेनें, यात्रा से पहले जानें ये 5 जरूरी बातें

>रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी. रेल यात्रा के लिए काउंटर पर टिकट नहीं मिलेगा.

>रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद मेडिकल प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन चलने के एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा.

> रेलवे स्टेशन में प्रवेश से पहले ही यात्रियों के लिए मास्क लगाना आवश्यक होगा.

> रेल यात्रा से पहले यानी स्टेशन पहुंचने पर मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होना जरूरी है.

> रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

Advertisement

सीनियर सिटीजन हों या दिव्यांग, ट्रेनों के किराये में नहीं मिलेगी कोई छूट, जानें कितना होगा किराया

> कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्लेटफॉर्म पर भी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेन में चढ़ना होगा.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इन शहरों के लिए चलेंगी ट्रेनें

भारतीय रेलवे के मुताबिक 12 मई को नई दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेनें चलेंगी. जो नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुबंई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हु देश में जारी लॉकडाउन की वजह से रेलवे ने 25 मार्च से सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement