PAK ने भारत पर लगाया गोलीबारी का आरोप, भारतीय राजनयिक को तलब किया

पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय सैनिकों पर गोलीबारी का आरोप लगाते हुए गोली लगने से एक सैनिक के मारे जाने को लेकर विरोध जताया. मामले में पड़ोसी मुल्क ने इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया.

Advertisement
पाकिस्तान ने कहा, गोलीबारी में मारा गया उसका एक सैनिक पाकिस्तान ने कहा, गोलीबारी में मारा गया उसका एक सैनिक

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 16 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय सैनिकों पर गोलीबारी का आरोप लगाते हुए गोली लगने से एक सैनिक के मारे जाने को लेकर विरोध जताया. मामले में पड़ोसी मुल्क ने इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया.

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया, वहीं बुधवार को भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में रावलकोट में एक नागरिक घायल हो गया. बयान के मुताबिक, महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) ने भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को विदेश मंत्रालय में तलब किया और एलओसी पर भारत द्वारा बिना उकसावे के सीजफायर उल्लंघन करने की ताजा घटनाओं को लेकर विरोध दर्ज कराया.

Advertisement

सीजफायर उल्लंघन पर जताई चिंता
कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान ने दोनों घटनाओं की निंदा करते हुए भारत की ओर से एलओसी पर लगातार बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन करने और असैन्य इलाकों को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए इस पर गहरी चिंता व्यक्त की.

पाकिस्तान ने कहा कि उसने भारत सरकार से संघर्ष विराम उल्लंघन को तत्काल रोकने और एलओसी व कामकाजी सीमा पर अमन चैन बहाल करने के लिहाज से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने का अनुरोध किया है.

बीते दिनों नई दिल्ली में दोनों देशों के सेना की डीजी स्तर की बैठक के बाद पहली बार भारतीय राजनयिक को सीमा पर घटनाओं को लेकर तलब किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement