एशिया की 50 बेहतरीन यूनिवर्सिटी में 4 IIT और IISC शामिल...

क्यूएस यूनिवर्सिटी ने एशिया के टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. आईआईएससी और 4 आईआईटी टॉप 50 में शामिल...

Advertisement
Asia's Top University Asia's Top University

विष्णु नारायण

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

वैसे तो हमारे देश में कई बेहतरीन यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट्स हैं लेकिन आईआईटी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की बात ही जुदा है, और इन संस्थानों का एशिया के टॉप 50 यूनिवर्सिटीज में शामिल किया जाना भारत के लिए एक अच्छी खबर है. इस बीच भारत के चार आईआईटी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) एशिया के शीर्ष 50 यूनिवर्सिटी की सूची में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

क्यूएस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी रैंकिंग, 2016 में आईआईएससी के अलावा मुंबई, दिल्ली, मद्रास और कानपुर स्थित आईआईटी इस सूची में शामिल हैं. पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को एशिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी का तमगा दिया गया है. दूसरे स्थान पर यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग है.

इन रैंकिंग्स में भारत का प्रदर्शन 17 देशों में पांचवां है. शीर्ष 350 संस्थाओं में भारत के 23 विश्वविद्यालयों व संस्थानों को जगह मिली है.

IISC को इस सूची में 33वां स्थान मिला है.

IIT मुंबई ने 35वां स्थान प्राप्त किया है.

IIT दिल्ली 36वें स्थान पर है.

IIT मद्रास 43वें रैंक पर है.

IIT कानपुर ने 48वां स्थान हासिल किया.

IIT खड़गपुर को 51वें रैंक पर है.

IIT रुड़की को 78वां स्थान प्राप्त हुआ.

IIT गुवाहाटी 94वें स्थान पर रहा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी को 66वां स्थान मिला है.

कोलकाता यूनिवर्सिटी को रैंकिंग में 108वां स्थान मिला है.

मुंबई यूनिवर्सिटी 145वें पायदान पर रहा.

इस लिस्ट में bhu को 155वां स्थान हासिल हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement