हैट्रिक पर भिड़े हरभजन और गिलक्रिस्ट, भज्जी बोले- रोना बंद करो

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 18 साल पहले हरभजन सिंह की ली गई टेस्ट हैट्रिक पर सवाल उठाए थे जिसके बाद इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने अपने ही अंदाज में गिली को करारा जवाब दिया है.

Advertisement
Harbhajan Singh and Adam Gilchrist Harbhajan Singh and Adam Gilchrist

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

  • एडम गिलक्रिस्ट ने हरभजन सिंह की 18 साल पहले ली गई हैट्रिक पर उठाए सवाल
  • भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन ने अपने ही अंदाज में गिली को दिया करारा जवाब

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 18 साल पहले हरभजन सिंह की ली गई टेस्ट हैट्रिक पर सवाल उठाए थे जिसके बाद इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने अपने ही अंदाज में गिली को करारा जवाब दिया है. हरभजन सिंह ने एडम गिलक्रिस्ट से कहा है कि वह 2001 में ईडन गार्डन्स पर खेले गए कोलकाता टेस्ट में ली गई हैट्रिक में अपने विकेट को लेकर रोना बंद करें.

Advertisement

बता दें कि हरभजन ने उस ऐतिहासिक मैच में रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को लगातार तीन गेंदों पर चलता करते हुए ऐतिहासिक हैट्रिक ली थी. वह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे. उस मैच में गिलक्रिस्ट एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए थे, लेकिन रिप्ले में बताया गया था कि गेंद पहले उनके बल्ले पर लगी है. उस समय निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) नहीं होता थी. गिलक्रिस्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हरभजन की हैट्रिक के समय डीआरएस नहीं था.'

इसका जवाब देते हुए हरभजन ने लिखा, 'आपको लगता है कि अगर आप पहली गेंद पर बच जाते तो ज्यादा देर तक विकेट पर टिक पाते? इस बात पर रोना बंद करो दोस्त. मुझे लगा था कि अपने खेलने वाले दिनों के बाद आप समझदारी की बात करोगे लेकिन कुछ चीजें कभी बदलती नहीं हैं और आप उसके बेहतरीन उदाहरण हो. हमेशा रोते रहते हो.'

Advertisement

बता दें कि जब जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी तो एक फैन ने 18 साल पुराने हरभजन के हैट्रिक वाले वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया. फैन ने अपने ट्वीट में गिलक्रिस्ट को भी टैग किया. जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement