WhatsApp में डार्क मोड आ चुका है, भले ही ये बीटा वर्जन में है, लेकिन जल्द ही इसका फाइनल बिल्ड जारी किया जाएगा. इसी तरह अब फेसबुक के मोबाइल ऐप में डार्क मोड आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड के लिए फेसबुक ऐप में डार्क मोड दिया जाएगा.
फिलहाल फेसबुक ने कुछ यूजर्स को टेस्टिंग के लिए डार्क मोड दिया है. गौरतलब है कि फेसबुक ने अपने मसैजेंर ऐप के लिए पहले ही डार्क मोड दे दिया है. अब इंस्टा, वॉट्सऐप और फेसबुक ऐप भी डार्क मोड में होंगे.
एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट में डार्क मोड का यूजर इंटरफेस पोस्ट किया गया है जो एंड्रॉयड ऐप के लिए है. फिलहाल ये जानकारी नहीं है कि iOS के लिए फेसबुक ऐप में डार्क मोड कब दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें - स्टॉक एंड्रॉयड पर चलने वाला Xiaomi Mi A3 हुआ सस्ता, ये है नई कीमत
गौरतलब है कि डार्क मोड आज कल ज्यादा पॉपुलर हो रहा है. ट्विटर सहित ज्यादातर पॉपुलर ऐप्स में डार्क मोड का सपोर्ट दिया जा रहा है. Android 10 में भी डार्क मोड दिया गया है. iOS 13 के साथ ऐपल ने भी आईफोन यूजर्स को डार्क मोड देना शुरू किया है.
WhatsApp के डार्क मोड की बात करें तो इसे आप यूज कर सकते हैं. अगर आप बीटा टेस्टर हैं और वॉट्सऐप का बीटा आपके स्मार्टफोन पर है तो गूगल प्ले स्टोर से इसे अपडेट कर सकते हैं. अगर टेस्टर नहीं हैं तो एपीके मिरर की वेबसाइट से आप इस नए वर्जन 2.20.13 को डाउनलोड कर सकते हैं.
aajtak.in