पिछले साल जापान ग्रां प्री के दौरान दुर्घटना में चोटिल हुए फ्रांस के फॉर्मूला वन ड्राइवर जूल्स बियांची की मौत हो गई है. बियांची के परिवार से यह जानकारी दी.
बियांची के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर फ्रांस के स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार तड़के इसकी जानकारी दी गई. बाद में मेनोर एफवन टीम ने उनकी मौत की पुष्टि की.
पिछले साल 5 अक्टूबर को हुई दुर्घटना के बाद से 25 साल के बियांची कोमा में थे. दुर्घटना के दौरान उनकी तेज रफ्तार कार मोबाइल क्रेन से टकरा गई थी जो एक अन्य दुर्घटनाग्रस्त कार को उठाने आई थी. परिवार ने बयान में कहा, 'जूल्स ने अंत तक संघर्ष किया, जैसा कि वह हमेशा करता था लेकिन आज उसकी जंग खत्म हो गई. हमें बेहद तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है जिसके बारे में बताया नहीं जा सकता.'
बियांची ने 2013 और 2014 सत्र में 34 रेसों में हिस्सा लिया और पिछले साल मोनोको ग्रांप्री में नौवें स्थान पर रहते हुए मेनोर (तत्कालीन मारूसिया) टीम को चैम्पियनशिप में उसका पहला अंक दिलाया. मेनोर टीम ने ट्वीट किया, 'इतने कड़े संघर्ष के बाद जूल्स को गंवाकर हम टूट गए हैं. यह हमारे लिए सम्मान की बात थी कि उसने हमारी टीम की ओर से रेस की.'
aajtak.in