गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए चोर बन गया डीयू का छात्र

दिल्ली पुलिस ने डीयू के एक छात्र को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, आरोपी छात्र अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए चोर बन गया. उसकी गर्लफ्रेंड महंगे और ब्रांडेड सामान की मांग करती थी. महंगे फोन और नई मॉडल की स्कूटी भी उसकी चाहत होती थी. जिसे पूरा करने के लिए आरोपी शातिर चोर बन बैठा.

Advertisement
आरोपी सनी ने कई वारदात कबूल कर ली हैं आरोपी सनी ने कई वारदात कबूल कर ली हैं

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

दिल्ली पुलिस ने डीयू के एक छात्र को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, आरोपी छात्र अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए चोर बन गया. उसकी गर्लफ्रेंड महंगे और ब्रांडेड सामान की मांग करती थी. महंगे फोन और नई मॉडल की स्कूटी भी उसकी चाहत होती थी. जिसे पूरा करने के लिए आरोपी शातिर चोर बन बैठा.

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी छात्र सनी ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड महंगे फोन मांगती तो वो फोन चोरी करता. अगर उसे कोई स्कूटी पंसद आ जाती तो वो उसी मॉडल की स्कूटी ढूंढ कर चोरी करता था. पुलिस के मुताबिक चोर पढ़ा लिखा था, उसे पता था कि चोरी के मोबाइल ट्रैक करना बहुत आसान है.

इसलिए आरोपी चोरी करने के बाद अपने दोस्त की मदद से उसका आईईएमआई नंबर बदलवा देता था. चोरी की स्कूटी के भी वह फर्जी दस्तावेज बनवा लेता था. लेकिन उसका ये शौक कब आदत बन गई. उसे पता ही नहीं चला और वो बेहद कम समय में एक शातिर चोर बन गया.

सनी ने दो साल पहले चोरी करनी शुरु की थी. पुलिस के मुताबिक पहले वो सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कभी कभार ही चोरी करता था. लेकिन बाद में वो चोरी के पैसे से अपनी जरूरतें भी पूरी करने लगा. पुलिस के मुताबिक सनी की दोस्त को उसकी चोरी की आदत के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

Advertisement

सनी के बारे में पुलिस को एक मुखबिर से जानकारी मिली थी. पुलिस को बताया गया था कि सनी हर हफ्ते स्कूटी और मोबाइल बदलता रहता है. जिसके बाद पुलिस ने इसे ट्रैप लगाकर रन्हौला इलाके से गिरफ्तार किया. अब तक सनी ने 12 से ज्यादा वारदातें कबूल की हैं. पुलिस ने सनी के एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया है जो स्कूटी के लिए फेक पेपर और मोबाइल के आईईएमआई नम्बर बदलवाता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement