दिल्ली में एक 57 साल के ब्रेन डेड मरीज के दिल को ट्रांसप्लांट के लिए करोल बाग से साकेत तक महज 16 मिनट में पहुंचा दिया. दिल्ली पुलिस और अस्पताल के को-ऑर्डिनेशन से यह मुमकिन हो पाया.
दिल को करोल बाग के पूसा रोड में मौजूद बीएल कपूर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल से साकेत के मैक्स सुपर हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने ‘ग्रीन कॉरीडोर’ उपलब्ध कराया.
एडिश्नल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) शरद अग्रवाल ने बताया कि दोनों अस्पतालों के बीच की 20 किलोमीटर की दूरी रिकॉर्ड 16 मिनट में तय कर ली गई.
अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से शनिवार आधी रात को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था.
aajtak.in