साउथ अफ्रीका में खतना से खराब हुए लिंग का ट्रांसप्लांट करने के करीब एक साल बाद शख्स अब पिता बन सकेगा. युवक के लिंग ने खतना के बाद हुए रिएक्शन से काम करना बंद कर दिया था, जिससे उसका पिता बनना मुश्किल हो गया था.
शख्स
का डॉक्टरों ने पिछले साल ऑपरेशन कर लिंग ट्रांसप्लांट कर दिया था. डॉक्टरों
ने ऑपरेशन को सफल बताते हुए कहा, '9 घंटे तक चलने वाले उस ऑपरेशन के
बाद अब शख्स पिता बन सकता है. हमें उम्मीद थी कि मरीज दो साल में पिता बन सकेगा, लेकिन जिस तेजी से मरीज की सेहत में सुधार हुआ है. इस लिहाज से कहना गलत नहीं होगा कि वो मेडिकल टर्म में तय समय से पहले ही पुत्र सुख को हासिल कर सकेगा.'
ऑपरेशन करने वाली डॉक्टरों की टीम के प्रमुख आंद्रे वैन डेर मेरवे ने कहा, 'हमारा लक्ष्य था कि हमें अच्छे से सर्जरी करनी है. सर्जरी के बाद शख्स की हुई सर्जरी से हमें खुशी है कि मरीज अब पिता बन सकता है. जिस तेजी से मरीज ने रिकवर किया है, इसकी हमें खुशी है.'
ये ऑपरेशन यूनिवर्सिटी ऑफ स्टेलेनबोस्च की एक स्टडी के बाद किया गया है. इस स्टडी से धार्मिक मान्यताओं के चलते हर साल करीब 250 या उससे ज्यादा युवकों के खतना कराने के बाद होने वाले रिएक्शन से निपटने की तैयारी की जा रही है.
याद रहे कि मई 2013 में धार्मिक मान्यताओं के तहत खतना कराने के बाद 20 युवकों की मौत हो गई थी.
aajtak.in