दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार मुफ्त में सेप्टिक टैंक की सफाई कराएगी. इसके लिए सरकार की ओर से एक मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर कॉल करके आप अपने सेप्टिक टैंक की फ्री में सफाई करा सकेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने सेप्टिक टैंक की सफाई की योजना बनाई है. इसमें दिल्ली जल बोर्ड मुफ्त में सेप्टिक टैंक की सफाई करवाएगा. केजरीवाल ने बताया कि लोग फोन करके सेप्टिक टैंक की सफाई करवा सकेंगे. दिल्ली सरकार इसके लिए एक महीने में एजेंसी हायर करके टेंडर दे देगी. इसके बाद दिल्लीवासियों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.
दिल्ली जल बोर्ड कर रहा है सीवर पाइप लाइन का काम
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए दिल्ली जल बोर्ड सीवर की पाइप लाइन का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में कई लोगों ने सेप्टिक टैंक बना रखे हैं, इनकी सफाई के लिए जिन लोगों को हायर किया जाता है, उनकी जान पर बनी रहती है. अब दिल्ली सरकार ने सेप्टिक टैंक की फ्री में सफाई करने का ऐलान किया है.
अनधिकृत कॉलोनियों पर क्या बोले केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार तैयार हो तो हम अनधिकृत कॉलोनियों को पक्का करने के लिए 15 दिन से लेकर 1 महीने में सारी कॉलनियों की रजिस्ट्री करा देंगे.
सोमवार को होगा ऑड-ईवन पर फैसला
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले दो दिनों में हवा कुछ साफ होने के आसार हैं, ऐसे में वह जबरन दिल्लीवालों पर ऑड-ईवन थोपना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि अगर अगले दो-दिनों में स्थिति नहीं सुधरी को सोमवार को ऑड-ईवन पर फैसला लिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि पड़ोसी राज्यों की सरकारें पराली जलाने पर रोक लगाने में नाकाम रही हैं और पराली के धुएं से दिल्ली की हवा में जहर घुल रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली में लागू ऑड- ईवन योजना का आज यानी शुक्रवार को आखिरी दिन है. ऐसे में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को फैसला लिया जा सकता है.
सुशांत मेहरा