फ्री में सेप्टिक टैंक की सफाई कराएगी दिल्ली सरकार, CM केजरीवाल का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार मुफ्त में सेप्टिक टैंक की सफाई कराएगी. इसके लिए सरकार की ओर से एक मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर कॉल करके आप अपने सेप्टिक टैंक की फ्री में सफाई करा सकेंगे.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

  • दिल्ली सरकार मुफ्त में करेगी सेप्टिक टैंक की सफाई
  • सीवर पाइप लाइन का काम कर रहा है दिल्ली जल बोर्ड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार मुफ्त में सेप्टिक टैंक की सफाई कराएगी. इसके लिए सरकार की ओर से एक मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर कॉल करके आप अपने सेप्टिक टैंक की फ्री में सफाई करा सकेंगे.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने सेप्टिक टैंक की सफाई की योजना बनाई है. इसमें दिल्ली जल बोर्ड मुफ्त में सेप्टिक टैंक की सफाई करवाएगा. केजरीवाल ने बताया कि लोग फोन करके सेप्टिक टैंक की सफाई करवा सकेंगे. दिल्ली सरकार इसके लिए एक महीने में एजेंसी हायर करके टेंडर दे देगी. इसके बाद दिल्लीवासियों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.

दिल्ली जल बोर्ड कर रहा है सीवर पाइप लाइन का काम

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए दिल्ली जल बोर्ड सीवर की पाइप लाइन का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में कई लोगों ने सेप्टिक टैंक बना रखे हैं, इनकी सफाई के लिए जिन लोगों को हायर किया जाता है, उनकी जान पर बनी रहती है. अब दिल्ली सरकार ने सेप्टिक टैंक की फ्री में सफाई करने का ऐलान किया है.

Advertisement

अनधिकृत कॉलोनियों पर क्या बोले केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार तैयार हो तो हम अनधिकृत कॉलोनियों को पक्का करने के लिए 15 दिन से लेकर 1 महीने में सारी कॉलनियों की रजिस्ट्री करा देंगे.

सोमवार को होगा ऑड-ईवन पर फैसला

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले दो दिनों में हवा कुछ साफ होने के आसार हैं, ऐसे में वह जबरन दिल्लीवालों पर ऑड-ईवन थोपना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि अगर अगले दो-दिनों में स्थिति नहीं सुधरी को सोमवार को ऑड-ईवन पर फैसला लिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि पड़ोसी राज्यों की सरकारें पराली जलाने पर रोक लगाने में नाकाम रही हैं और पराली के धुएं से दिल्ली की हवा में जहर घुल रही है.

गौरतलब है कि दिल्ली में लागू ऑड- ईवन योजना का आज यानी शुक्रवार को आखिरी दिन है. ऐसे में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को फैसला लिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement