कोरोना: वीजा पर 15 अप्रैल तक बैन, IPL में फॉरेन प्लेयर्स के शामिल होने पर ग्रहण

सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नए वीजा प्रतिबंधों का आदेश दिया है. हालांकि दूसरी तरफ बीसीसीआई ने कहा है कि वह स्थति पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement
पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रु. में खरीदा है. पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रु. में खरीदा है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

  • आईपीएल के मुकाबले 29 मार्च से
  • उद्घाटन मुकाबला होना है मुंबई में

आईपीएल-2020 में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नए वीजा प्रतिबंधों का आदेश दिया है. हालांकि दूसरी तरफ बीसीसीआई ने कहा है कि वह स्थति पर नजर बनाए हुए है. आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं.

Advertisement

सरकार ने देश में कोरोनो वायरस के नए मामलों के मद्देनजर 15 अप्रैल तक राजनयिक और रोजगार जैसी कुछ श्रेणियों को छोड़कर सभी मौजूदा विदेशी वीजा पर प्रतिबंध के साथ नई एडवाइजरी जारी की है. जबकि बीसीसीआई अगले दो दिनों तक इंतजार करेगा और इसके बाद ही इस साल आईपीएल के बार में अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा.

बोर्ड के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'कृपया हमें दो दिन दें. फिलहाल आपको ठोस जानकारी देना संभव नहीं है.' भारत में कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आए हैं, जिसके कारण वैश्विक स्तर पर 4,000 से अधिक मौतें हुई हैं.

29 मार्च से आईपीएल के मुकाबले शुरू होने हैं. खाली स्टेडियमों में मैच खेला जाना एक विकल्प है, लेकिन इस पर निर्णय 14 मार्च को मुंबई में होने वाली लीग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा.

Advertisement

ना सेल्फी लें-ना हाथ मिलाएं, वनडे सीरीज को लेकर BCCI ने खिलाड़ियों को दिए निर्देश

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा है कि इन हालात में आईपीएल को लेकर राज्य सरकार को बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं. टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सरकार के पास दो ही विकल्प हैं - आईपीएल मैचों को स्थगित करना या फिर उन्हें टीवी दर्शकों तक सीमित रखना.

इससे प्रसारकों को विज्ञापन के पैसे खोने से बचाया जा सकेगा, क्योंकि मैचों का बीमा किया जाता है. जिसका अर्थ है कि बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी दोनों ही अपने निवेश का बड़ा हिस्सा बचा पाएंगे.

आईपीएल के लिए करीब 60 विदेशी खिलाड़ियों को भारत आना है. बोर्ड ने कहा कि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि इन खिलाड़ियों के वीजा रद्द किए गए हैं या नहीं. उधर, गुरुवार को मद्रास उच्च न्यायालय में भी जनहित याचिका पर सुनवाई होने वाली है.

सरकार की और से कहा गया है, 'राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र /अंतरराष्ट्रीय संगठनों, रोजगार और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल 2020 तक निलंबित हैं. यह 13 मार्च 2020 को 12.00 (GMT) बजे से लागू होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement