कोरोना के खिलाफ अमेरिका का बड़ा कदम, देश में इमरजेंसी का ऐलान

दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख 38 हजार 153 से ज्यादा हो चुकी है. कोरोना वायरस से अब तक 5080 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 70 हजार से ज़्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले यूरोप में देखने को मिले हैं.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Courtesy- PTI) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Courtesy- PTI)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:38 AM IST

  • ट्रंप ने अमेरिकी में की राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा
  • कोरोना से अब तक दुनिया में 5080 लोगों की हो चुकी है मौत
  • भारत में कोरोना वायरस के 89 मामलों की हुई पुष्टि, 2 की मौत

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है. अमेरिका और भारत समेत दुनिया के 118 से ज्यादा देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. अब कोरोना वायरस से निपटने के लिए अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है. ट्रंप ने कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए 50 अरब डॉलर फंड की घोषणा की है.

Advertisement

दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख 38 हजार 153 से ज्यादा हो चुकी है. कोरोना वायरस से अब तक 5081 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 70 हजार से ज़्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले यूरोप में देखने को मिले हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्ट जनरल ने कहा कि यूरोप कोरोना वायरस का केंद्र बन गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सिर्फ टेस्ट करने या सिर्फ भीड़भाड़ से दूर रहने या सिर्फ आइसोलेशन से काम नहीं चलेगा. इसको रोकने के लिए सभी कदम एक साथ उठाए जाएं.

चीन में कम हुआ कोरोना वायरस का असर

चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में पैर पसारता जा रहा है. हालांकि अब चीन में कोरोना वायरस का असर कुछ कम हुआ, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामलों में 24 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. सिंगापुर ने अपने समुद्री बंदरगाहों पर आने वाले जहाजों को किनारे आने से रोकने का फैसला किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते देश के इन 9 राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

फ्रांस में सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद कर दिए गए हैं. बेल्जियम ने इटली की तरह लॉकडाउन की घोषणा की है. पूरा इटली वीरान हो गया है. डेनमार्क और आयरलैंड में भी लॉकडाउन की घोषणा की गई है. यूरोप के अन्य देशों में भी लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है. ईरान में दिल दहलाने वाली तस्वीरों और सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ कि बड़ी तादाद में कोरोना वायरस से मरने वालों को दफनाया गया है.

कनाडा के PM की पत्नी को कोरोना ने जकड़ा

ऑस्ट्रेलिया के होम मिनिस्टर पीटर डटन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. पिछले हफ्ते ही डटन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से मुलाकात की थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: कर्नाटक सरकार ने लागू किए कई नियम, पालन न करने पर कार्रवाई

जस्टिन ट्रूडो की पत्नी को आइसोलेट किया गया है. ट्रूडो ने भी खुद को अगले दो हफ्ते के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रखा. दुनिया के जाने माने फुटबॉल क्लब आर्सेनल के हेड कोच माइकेल आर्टेटा को भी कोरोना ने जकड़ लिया है. UEFA चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के मैच कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया गया है.

Advertisement

भारत के किस राज्य में कोरोना वायरस के कितने मामले?

दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 मामले, हरियाणा में 17, केरल में 22, राजस्थान में 3 मामले, तेलंगाना में एक मामला, उत्तर प्रदेश में 11 मामले, लद्दाख में 3 मामले, तमिलनाडु में एक मामला, जम्मू-कश्मीर में 2 मामले, पंजाब में एक मामला, कर्नाटक में 7 मामले, आंध्र प्रदेश में एक मामला और महाराष्ट्र में 17 मामले सामने आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement