ब्राजीली राष्ट्रपति के जिस अफसर से मिले थे डोनाल्ड ट्रंप, उसे हुआ कोरोना वायरस

ब्राजीली राष्ट्रपति जेर बोरसोनारो के टीम का एक सदस्य कोरोना वायरस में पॉजिटिव पाया गया है. इस सदस्य ने बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की थी.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई थी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई थी मुलाकात

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

  • दुनिया में बड़े कोरोना वायरस के मामले
  • ब्राजीली राष्ट्रपति के अफसर को भी कोरोना
  • बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप से की थी मुलाकात

कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महामारी की चपेट में आम इंसान से लेकर खास तक आ रहा है. ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोरसोनारो ने बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ जो अधिकारी था, वह कोरोना वायरस में पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद अब ब्राजीली राष्ट्रपति का भी टेस्ट करवाया जा रहा है.

Advertisement

ब्राजीली राष्ट्रपति की टीम में शामिल एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ खड़े हैं. गुरुवार को जब टेस्ट हुआ तो वह व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद जब सवाल हुआ कि क्या अब डोनाल्ड ट्रंप का भी टेस्ट किया जाएगा, जिसपर व्हाइट हाउस ने इनकार किया है.

व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के टेस्ट की कोई जरूरत नहीं है, वह बिल्कुल ठीक हैं. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह किसी तरह की चिंता में नहीं हैं. हालांकि, ब्राजीली राष्ट्रपति जेर बोरसोनारो का टेस्ट कराया जा रहा है और अभी रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है.

कनाडा पीएम की पत्नी को हुआ कोरोना

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो को भी कोरोना वायरस हो गया है. गुरुवार रात को आई रिपोर्ट के मुताबिक, वह टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं. जस्टिन ट्रूडो ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी और कहा था कि संक्रमण में आने के कारण वह अभी पत्नी से दूर हैं.

Advertisement

कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, कर्नाटक में 76 साल के मरीज ने दम तोड़ा

कनाडाई प्रधानमंत्री अब कोरोना वायरस की वजह से घर से ही काम कर रहे हैं. सभी तरह की बैठकों को रद्द किया गया है और सिर्फ घर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काम हो रहा है.

आपको बता दें कि दुनिया के करीब 125 देश इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में हैं. इस महामारी की वजह से अबतक करीब 4900 मौत हो गई हैं, जिसके कारण दुनिया के कई देशों ने इमरजेंसी घोषित की है.

इसे भी पढ़िएः कोरोना वायरस टेस्ट के लिए देश भर में मौजूद हैं 52 सेंटर, जानिए कहां-कहां हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement