Corona: स्टूडेंट ने CBSE से की बोर्ड एग्जाम टालने की बात, मिला ये जवाब

कोरोना के बढ़ते कहर ने पेरेंट्स के साथ साथ बोर्ड परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स की भी चिंता बढ़ा दी है. सोमवार को एक छात्र ने बोर्ड परीक्षा को टालने की मांग की तो जानिए- इस पर CBSE ने क्या जवाब दिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

  • स्टूडेंट ने पूछा कि कोई स्टूडेंट संक्रम‍ित हुआ तो कौन लेगा जिम्मेदारी
  • ट्वि‍टर पर की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग
  • इस पर सीबीएसई ने दिया स्टूडेंट को ये जवाब, देखें दोनों ट्वीट

CBSE Board Exams 2020 Update: एक तरफ कोरोना वायरस का कहर है तो दूसरी तरफ सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं, इसके चलते अभ‍िभावकों की चिंता दोगुनी हो गई है. सोमवार को सीबीएसई से एक स्टूडेंट ने ट्व‍िटर पर कोरोना के दौरान परीक्षाएं टालने की मांग रखी. इस पर सीबीएसई ने भी अपना जवाब दिया है. जानिए क्या था ये जवाब.

Advertisement

बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है. सोमवार शाम तक भारत में कोरोना के 111 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है. इसे देखते हुए जहां देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद किए जा रहे हैं. तमाम दफ्तरों ने वर्क फ्राम होम की सुविधा बनाई है. कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी इसके चलते स्थगित की जा रही हैं. लेकिन, इस बीची केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं जारी हैं. सीबीएसई की डेटशीट के अनुसार ये परीक्षाएं 14 अप्रैल तक चलेंगी.

हालांकि इस बीच परीक्षार्थियों और अभिभावकों द्वारा मांग उठने लगी है कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दे. सोशल मीडिया पर छात्र इसके बारे में लिख रहे हैं. सीबीएसई ने एक छात्र हिमांशु शेखर ने ट्विटर पर उठाए गए सवाल का जवाब दिया है.

Advertisement
हिमांशु ने सीबीएसई, प्रधानमंत्री कार्यालय और प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए सवाल किया था कि कोरोनावायरस काफी तेजी से फैल रहा है, मैं जानना चाहता हूं कि अगर परीक्षा देने वाला कोई स्टूडेंट अगर संक्रमित मिलता है, तो क्या सीबीएसई इसकी जिम्मेदारी लेगा. जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है.

इसके जवाब में सीबीएसई ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि 'बोर्ड परीक्षाओं का संचालन नीतियों के तहत होता है जिसका निर्धारण सक्षम अधिकारियों द्वारा किया जाता है. ये सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के हित में होता है. किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जरूरी व उचित कदम उठाए जा रहे हैं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले CBSE ने पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के कारण प्रभावित इलाकों के स्टूडेंट्स की परीक्षा स्थगित की थीं. ये परीक्षाएं पहले 30 मार्च को खत्म होने वाली थीं लेकिन स्थगित होने के बाद दोबारा जारी शेड्यूल के अनुसार अब ये परीक्षाएं 14 अप्रैल को खत्म होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement