बिहार सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने लॉकडाउन की वजह से देश के कई हिस्सों में फंसे हुए बिहारियों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है.
लॉकडाउन की वजह से दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों में फंसे हुए बिहारियों की सहायता के लिए नीरज कुमार ने अपना निजी मोबाइल नंबर जारी किया है 9431009641.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के लोग जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनको वहीं पर मदद पहुंचाने के लिए बिहार सरकार ने उन राज्यों से अपील की है.
पूरी जानकारी व्हाट्सएप के जरिए उनसे साझा करें
नीरज कुमार ने कहा, इस वक्त पूरे देश में आपदा की स्थिति आई हुई है. ऐसे समय में सभी राज्यों को मानवीय चेहरा दिखाते हुए एक दूसरे की मदद करनी चाहिए.
नीरज कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नीतीश कुमार सरकार ने 100 करोड़ रुपये की राहत पैकेज की भी घोषणा की है जिसे गरीबों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
देश के अन्य हिस्सों में फंसे हुए बिहारियों से नीरज कुमार ने अपील करते हुए कहा है कि वह लोग उन्हें केवल फोन न करें बल्कि अपने बारे में पूरी जानकारी व्हाट्सएप के जरिए उनसे साझा करें ताकि वह उनकी जल्द से जल्द मदद कर सकें.
गौरतलब है कि बिहार में भी कोरोना वायरस ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है और यहां पर पॉजिटिव केस की संख्या 9 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली आ रहे थे 14 जापानी टूरिस्ट, पुलिस ने बस को UP बॉर्डर पर रोका
ये भी पढ़ें- EMI पर RBI का फैसला अस्पष्ट और अधूरा, चिदंबरम ने उठाए ये सवाल
रोहित कुमार सिंह