दिल्ली आ रहे थे 14 जापानी टूरिस्ट, पुलिस ने बस को UP बॉर्डर पर रोका

शुक्रवार को दोपहर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस ने दिल्ली आ रही एक बस को रोका. इस बस में 14 जापानी टूरिस्ट थे. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
बस को पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर रोका (फोटो-ANI) बस को पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर रोका (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

  • ऋषिकेश से दिल्ली आ रहे थे जापानी टूरिस्ट
  • पूछताछ शुरू, हो सकता है मेडिकल टेस्ट

कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन है. लोगों से अपनी चाहदीवारी में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला शुक्रवार को दोपहर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर देखने को मिला. दरअसल, पुलिस ने दिल्ली आ रही एक बस को रोका. इस बस में 14 जापानी टूरिस्ट थे.

Advertisement

बस के ड्राइवर देवेंद्र नेगी ने बताया कि मैंने इन सभी टूरिस्ट को ऋषिकेश में एक योग केंद्र से उठाया और पहाड़गंज में उन्हें छोड़ने के लिए कहा गया. मुझे नहीं पता कि क्या उनका कोरोना टेस्ट किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर बस को रोक लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

भेजे जा सकते हैं क्वारनटीन

अब माना जा रहा है कि इन जापानी टूरिस्ट का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. उसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी कि वह भारत कब आए हैं. अगर इनमें से किसी में भी कोरोना के सिम्टम्स मिलते हैं तो फिर सभी लोगों को क्वारनटीन किया जाएगा. टूरिस्ट के साथ ही बस ड्राइवर को भी क्वारनटीन किया जा सकता है.

Advertisement

किसी को भी दिल्ली आने की इजाजत नहीं

कोरोना वायरस के कारण दिल्ली बॉर्डर सील है. इस वजह से किसी को भी दिल्ली आने की इजाजत नहीं है. सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों और वाहनों को आने-जाने की इजाजत दी गई है, लेकिन इसका भी पास बनवाना होगा. बॉर्डर सील होने की वजह से पुलिस की नजर इस बस पर पड़ी और इसे रोक लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement