चीन से शुरू हुआ कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह वायरस अब तक 100 देशों में फैल चुका है. चीन के बाद इटली और ईरान इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में शामिल हैं. कोरोना वायरस से ईरान में अबतक कुल 291 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 8,042 लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं. जबकि अब तक इलाज के बाद 2731 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है. ईरान में कोरोना के कारण मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए 70 हजार कैदियों को अस्थाई तौर पर रिहा किया जा चुका है.
यह भी पढ़े- कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए WHO ने की चीन की तारीफ
बीते दिनों चीन ने कोरोना की रोकथाम के लिए जो कदम उठाये उसकी सराहना करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अन्य देशों को चीन से सीखने की नसीहत दी थी. इस महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए चीन ने एक विशेषज्ञ दल को ईरान भेजा है. तेहरान पहुंचते ही चीनी विशेषज्ञों ने कोरोना की रोकथाम के लिए बनाई गई समिति में भाग लिया. जिसमें उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और डबल्यूएचओ के विशेषज्ञ दल के साथ चीन में कोरोना की रोकथाम के अपने अनुभवों को साझा किया. इसके साथ ही उन्होंने उन अस्पतालों का भी दौरा किया जहां संक्रमित रोगियों का इलाज चल रहा है.
ईरान में चीनी दूतावास में प्रेसवार्ता के दौरान विशेषज्ञ दल के प्रमुख चाओ श्याओ हांग ने बताया कि, इस दल में पांच विशेषज्ञों को शामिल किया गया है. जिन्हें संयुक्त रूप से चीनी रेड क्रॉस एसोसिएशन, चीनी सी.डी.सी. और शंघाई शहर द्वारा भेजा गया है.
यह भी पढ़े- कोरोना वायरस: भारत में अबतक 59 केस, केरल सर्वाधिक प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट
वहीं चीनी सी.डी.सी. के विशेषज्ञ मा श्वेइ च्वन ने कहा कि ईरान में महामारी के विस्तार की स्थिति गंभीर है. ईरान में इस महामारी की रोकथाम के लिए रोधक सामग्रियों, अभिकर्मकों और दवाइयों की कमी है. हालांकि अधिकाधिक प्रयोगशालाओं को उपयोग में लाने के बाद रोगियों की पुष्टि करने की क्षमता में इजाफा हुआ है.
आपको बता दें कि दुनिया भर में 1,10, 000 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जबकि अब तक 4,011 लोगों की मौत हो चुकी है.
aajtak.in