ये एप्स आपको सिखाएंगे इंग्लिश

इंग्लिश लैंग्वेज को सुधारने के लिए अब क्लासरूम में नियमित बैठने की जरूरत नहीं रह गई है.

Advertisement
Skype image Skype image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

इंग्लिश लैंग्वेज को सुधारने के लिए अब क्लासरूम में नियमित बैठने की जरूरत नहीं रह गई है. अंग्रेजी सीखने के कई इनोवेटिव और एक्साइटिंग एप्प भी हैं जिनसे आप मजे-मजे में इंग्लिश सीख सकते हैं.

माइ वर्ड बुक ऐप: कभी आपने यह सोचा है कि डिक्शनरी से हर रोज पांच नए वर्ड सीखने की मुश्किल प्रक्रिया की जगह क्या अपनी वोकैबलरी बढ़ाने का कोई दूसरा तरीका भी है? कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का ऐप माइ वर्ड बुक इंटरऐक्टिव वोकैबलरी नोटबुक है. इसमें मल्टीमीडिया फ्लैशकार्ड, एक्साइटिंग एक्टिविटीज, इमेजेज और ऑडियो प्रोननसिएशंस हैं, जिनकी मदद से आप मजे से अपनी वोकैबलरी बढ़ा सकते हैं. वौकैबलरी सुधारते हुए आप इस एप्प की मदद से अपनी प्रोग्रेस भी चेक कर सकते हैं.

Advertisement

स्काइप: सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म में से एक स्काइप सिर्फ देश-विदेश में मुफ्त वीडियो कॉल की ही सुविधा नहीं देता, काफी लोग अब स्काइप का इस्तेमाल एजुकेशन के मीडियम के तौर पर कर रहे  हैं. इसमें लैंग्वेज लर्निंग भी शामिल है. स्काइप कम्यूनिटी फोरम में लॉग इन करने के बाद आप पाएंगे कि दुनियाभर के काफी लोग या समूह स्काइप कॉल के जरिए अपनी भाषा सुधारने का इंतजार कर रहे हैं. इग्लिश सबसे चहेती भाषा है और इस फोरम के यूजर्स प्रैक्टिस पार्टनर या यहां तक कि ट्यूटर की तलाश कर रहे होते हैं.

लर्न इंग्लिश ग्रामर ऐप: ब्रिटिश काउंसिल का लर्न इंग्लिश ग्रामर चलते- फिरते सीखने और प्रैक्टिस करने का मौका देता है. यह एप्प एक्टिविटी आधारित है और इसमें बिगिनर, एलीमेंटरी, इंटरमीडिएट और एडवांस्ड समेत विभिन्न लेवल के लिए अलग-अलग प्रैक्टिस पैकेज हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement