मध्य प्रदेश देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में शामिल हैं. कोरोना वायरस की वजह से एक बीजेपी पार्षद की जान जाने के बाद इस महामारी ने बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के भाई समेत कुल चार लोगों के अपनी चपेट में ले लिया है.
बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा के परिवार में उनके भाई, भतीजा, बहू और पोता कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उनके भाई को इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है जबकि बहू, पोते और भतीजे का बुरहानपुर में ही इलाज चल रहा है.
घर के चार सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. हालांकि विधायक शेरा की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विक्रम वर्मा ने इसकी पुष्टि की है. डॉक्टर विक्रम ने बताया कि विधायक के भाई राजेन्द्र ठाकुर के बाद उनकी बहू, भतीजा और सवा साल के पोते की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अब स्वास्थ्य विभाग इन सबकी ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है जिससे पता चल सके ये लोग कहां-कहां गए थे और किस-किस से मिले थे. वहीं इससे ये भी पता चल सकेगा कि ये संक्रमित कैसे हुए.
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बसा बुरहानपुर फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र सरकार द्वारा घोषित रेड जोन में हैं. बुरहानपुर में अब तक कोरोना के 39 मामले सामने आ चुके हैं वहीं इससे अब तक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने लोगों से कोरोना पॉजिटिव लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री शेयर करने तथा अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की अपील की है. विधायक के परिवार वालों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और उनके घर पर कोविड-19 का बोर्ड लगा दिया गया है.
रवीश पाल सिंह