Film Wrap: सानिया मिर्जा बनी मां, वायरल हुआ सारा का ल‍िपलॉक सीन

मनोरंजन जगत की ये हैं बड़ी खबरें. सान‍िया मिर्जा बनी मां, सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का टीजर र‍िलीज.

Advertisement
सान‍िया मिर्जा- सारा अली खान सान‍िया मिर्जा- सारा अली खान

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

मनोरंजन जगत की ये हैं बड़ी खबरें. सान‍िया मिर्जा बनी मां, सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का टीजर र‍िलीज.

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बेटे को दिया जन्म, फराह बोलीं- मैं खाला बन गई

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है. बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से की है. फराह ने एक एनिमेटेड तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा है- Baby Mirza Malik is Here.  इसी तस्वीर पर फराह का खुद का एनिमेशन भी है जिस पर उन्होंने लिखा है- मैं खाला बन गई हूं. फराह ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- फाइनली लंबे वक्त बाद बहुत अच्छी खबर आ गई. शुभकामनाएं सानिया मिर्जा, शोएब मलिक और जाहिर तौर पर दादी-नानी, ईश्वर उन्हें आशीष दे. फराह और सानिया कई जगहों पर साथ नजर आ चुकी हैं. चाहे द कपिल शर्मा शो हो या करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण दोनों कई बार साथ में देखी जा चुकी हैं.

Advertisement

Kedarnath Teaser: आपदा में प्रेम कहानी, सारा ने किया लिप लॉक सीन

अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म केदारनाथ का टीजर वीडियो (Kedarnath Teaser) मंगलवार दोपहर रिलीज कर दिया गया है. केदारनाथ में प्राकृतिक आपदा के दौरान एक जोड़े की प्रेम कहानी को बयां किया गया है. फिल्म का टीजर वीडियो काफी शानदार है. सारा अली खान, फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत संग लिप लॉक करती नजर आएंगी. केदारनाथ बतौर एक्ट्रेस सैफ अली खान की बेटी सारा की डेब्यू फिल्म है. ये फिल्म लगभग बनकर तैयार है, लेकिन कुछ विवादों की वजह से इसकी रिलीज को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है. इस बीच चर्चा यह भी थी कि सारा की फिल्म "सिंबा" केदारनाथ से पहले रिलीज हो जाएगी. इसमें वो रणवीर सिंह के अपोजिट काम कर रही हैं.

न्यूयॉर्क में सास संग जमकर नाचीं प्रियंका चोपड़ा, वीडियो वायरल

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, उनकी शादी की डेट को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. वहीं ऐसा लगता है कि प्रियंका और निक ने शादी के लिए सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है. हाल ही में प्रियंका ने ब्राइडल शावर पार्टी सेलिब्रेट की. प्रियंका इन दिनों अपनी बैचलर लाइफ को एन्जॉय कर रही है. अब प्रियंका की ब्राइडल शावर पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. प्रियंका इस वीडियो में डांस करती नजर आ रही हैं. पार्टी में उन्होंने जमकर मस्ती की. पार्टी में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और उनकी होने वाली सास ने भी जमकर डांस किया.

शादी की तारीख ऐलान करते ही इंस्टाग्राम किंग बने दीपिका-रणवीर!

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में शादी की आधिकारिक घोषणा की. दोनों ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में अपनी शादी की तारीख का अनाउंसमेंट किया. सोशल मीडिया में शादी की तारीख वाले पोस्ट को उनके चाहने वालों ने इतना रीपोस्ट किया कि दोनों इस वक्त इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय सितारे बन गए हैं. एक अमेरिकी मीडिया टेक कंपनी "स्कोर ट्रेंड्स इंडिया" ने कुछ आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, दीपिका और रणवीर ने 100 अंकों के साथ स्कोर ट्रेंड्स इंडिया पर शीर्ष स्थान हासिल किया है. इसके पीछे की वजह शादी की खबर को सोशल मीडिया में पोस्ट करना रहा.

Advertisement

विशालकाय गुफाएं-जहरीले सांप, यहां हुई है ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' इस साल की कुछ बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फैन्स आमिर खान और अमिताभ बच्चन को पहली बार पर्दे पर एक साथ देख पाएंगे. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग थाइलैंड और माल्टा में की गई है. बोरा द्वीप पर वर्षावनों और गुफाओं में फिल्म की शूटिंग हुई है. ये इलाका जहरीले सांपों के लिए भी जाना जाता है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में खुदाबख्श का किरदार निभा रहे अमिताभ को शुरू में समझ नहीं आया कि वे थाइलैंड क्यों जा रहे हैं? रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ ने कहा, "मेरी समझ में नहीं आया कि थाइलैंड जाकर इस सीक्वेंस को शूट करने के पीछे विक्टर की फिलॉसफी क्या है, लेकिन उनसे कहा कि हमने एक बहुत खूबसूरत लोकेशन ढूंढी है और मैं इसे एक्सप्लोर करना चाहता हूं."

फरहान संग रिलेशनशिप पर शिबानी- 'मुझे अनाउंसमेंट की जरूरत नहीं'

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के रोमांस की खबरें सुर्खियों में हैं. हाल ही में शिबानी ने इंस्टाग्राम पर फरहान के साथ एक फोटो डाली. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई. बाद में फरहान ने भी वही फोटो अपने सोशल अकाउंट पर साझा की. इसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया. अब रिलेशनशिप की खबरों पर शिबानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. शिबानी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''मुझे इस बात की घोषणा करने की जरूरत नहीं है कि मैं किसे डेट कर रही हूं. इसका फैसला मैं खुद ही करूंगी कि मुझे अपने निजी जीवन की किन बातों को किससे कहना है. बाकी ये लोगों पर निर्भर करता है कि वे इसे किस तरह से देखते हैं. कितनी जानकारी मुझे पब्लिकली शेयर करनी है ये मेरा फैसला है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement