ताहिरा संग रिलेशनशिप पर बोले आयुष्मान, इस 'बेवकूफ' संग बिता दिए 19 साल

आयुष्मान खुराना ने वाइफ ताहिरा कश्यप संग अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वे थियेटर में बिजी रहते थे और उन्हें ताहिरा पढ़ाती थी.

Advertisement
आयुष्मान खुराना संग ताहिरा कश्यप आयुष्मान खुराना संग ताहिरा कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आयुष्मान खुराना ने पिछले कुछ समय के अंदर ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वे अब एक बड़े स्टार बन गए हैं और उनकी फिल्मों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बातें कीं.

Advertisement

एक्टर ने ताहिरा की एक कोलाज तस्वीर शेयर की. तस्वीर में ताहिरा कई सारे पोज में नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ आयुष्मान ने लिखा- साल 2001 था और मेरे बोर्ड के एग्जॉम चल रहे थे. मैंने रात के 1:48 पर फोन के जरिए ताहिरा से अपने दिल की बात कही. ब्रायन एडम्स का गाना इनसाइड आउट जहन में चल रहा था. इस बेवकूफ के साथ 19 साल हो चुके हैं. उम्मम... इस लेख के साथ आयुष्मान ने हार्ट का इमोजी भी डाला.

आयुष्मान ने बताया फिल्में चुनने का फॉर्मूला, 'अधिक लोगों तक पहुंचने को इच्छुक''

बिना आयुष्मान खुराना के बनने जा रही बधाई हो 2, इस एक्टर ने कर दिया है रिप्लेस

आयुष्मान और ताहिरा की जोड़ी बेमिसाल है. जब ताहिरा को स्तन कैंसर हुआ था उस दौरान आयुष्मान ने बिजी शेड्यूल के बाद भी अपनी वाइफ का पूरा खयाल रखा था. एक्टर ने ताहिरा के बारे में बात करते हुए कहा कि ताहिरा सिर्फ उनकी लाइफ पार्टनर नहीं हैं बल्कि उनकी लाइफ कोच भी हैं. जब आयुष्मान कॉलेज के दिनों में थियेटर में मशगूल रहते थे उस दौरान ताहिरा कश्यप ही उन्हें पढ़ाती थीं.

Advertisement

गुलाबो सिताबो में आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान थी. इस फिल्म में आयुष्मान गे रोमांस करते नजर आए थे. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे अमिताभ बच्चन के साथ गुलाबो सिताबो में काम करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement