कश्मीरः शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों की कार्रवाई में आतंकी ढेर

शोपियां के दाइरो कीगाम इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.

Advertisement
आतंकवादियों की सुरक्षा बलों ने की घेराबंदी (फाइल फोटो-PTI) आतंकवादियों की सुरक्षा बलों ने की घेराबंदी (फाइल फोटो-PTI)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

  • शोपियां के दाइरो कीगाम इलाके में एनकाउंटर
  • सेना-सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. वहीं कश्मीर में आतंकवादी भी सक्रिय हैं. शुक्रवार सुबह कश्मीर में शोपियां के दाइरो कीगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

आतंकियों की फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. माना जा रहा है कि 2-3 आतंकवादी छिपे हुए हैं. एनकाउंटर अभी भी जारी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

एनकाउंटर की यह घटना तब सामने आई है जब सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के कश्मीर में आतंकी घुसपैठ के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन की समीक्षा की बात कही गई है. बहरहाल, आतंकियों की नापाक हरकत उस समय सामने आई है, जब पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रही है और पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों में लगा हुआ है.

कश्मीर: पहले 370 की पांबदियां और अब लॉकडाउन की पर्यटन पर मार

इससे पहले 13 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमला हुआ था. आतंकवादियों ने मंगलपोरा नाके के पास सीआरपीएफ और पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. ये आतंकी हमला नाका पार्टी पर किया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement